आईपीएल से पहले कोच रिकी पोंटिंग ने किया बड़ा खुलासा, कहा- 'मेरी बात नहीं मानते थे पृथ्वी शॉ'

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ricky ponting-prithvi

आईपीएल 2021 (ipl 2021) का आगाज होने वाला है, और 9 मार्च से दुनिया की इस रोमांचक लीग का तड़का फैंस के बीच लगेगा. जिसका इंतजार काफी समय में क्रिकेट प्रेमी कर रहे हैं. लेकिन, उससे पहले ही दिग्गज और युवा खिलाड़ी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (ricky ponting) ने भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (prithvi shaw) को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

आईपीएल से पहले पोंटिंग ने शॉ को लेकर किया बड़ा खुलासा

ricky ponting)

बीते साल शॉ लगातार अपने खराब प्रदर्शन के बल्लेबाजी समस्या से जूझते रहे थे. 13वें सीजन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने कुल 13 मुकाबलों में खेलने का मौका दिया था. 13 मैच में 17.53 की बेहद खराब औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने महज 228 रन बनाए थे.

दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में भी जगह बना ली थी. लेकिन, मुंबई इंडियंस से हारने के बाद  फ्रेंचाइजी का चैंपियन बनने का सपना टूट गया था. 14वें एडिशन की शुरूआत से पहले ही अब रिकी पोंटिंग ने पृथ्वी शॉ (prithvi shaw) के बीते सीजन के रवैये के बारे में खुलासा करते हुए कई बातों के बारे में खुलासा किया है.

बीते सीजन में शॉ नहीं करना चाहते थे बल्लेबाजी- पोंटिंग

publive-image

शॉ के बारे में क्रिकेट डॉट कॉम से बात करते हुए पोंटिंग ने कहा कि,

"मैंने बीते 2 सालों में शॉ के साथ किए गए काम का काफी आनंद लिया है. बीते साल आईपीएल के दौरान हमने बल्लेबाजी के बारे में कई दिलचस्प बातें भी की थी, जब वह रन नहीं बना रहे थे, तो वो बल्लेबाजी करने के मूड में नहीं थे और जब वो रन बना रहे थे, तो वह हर समय बल्लेबाजी करने के ही बारे में सोच रहे थे.'

आगे बात करते हुए रिकी पोंटिंग (ricky ponting) ने ये भी बताया कि,

  'उसके पास पिछले सीजन में 4 या 5 ऐसे मुकाबले थे, जिसमें वो 10 से भी कम के स्कोर पर अपना विकेट दे बैठे थे. ऐसे में मैंने उससे कहा था कि, चलो ‘हमें नेट्स पर अभ्यास करने जाना है, और देखते हैं कि, तुम्हारी बल्लेबाजी में कहां गलती हो रही है, उस पर काम करते हैं. इस दौरान उन्होंने (पृथ्वी शॉ) मेरी आंखों में देखा और मुझसे स्पष्ट तौर पर कहा कि ‘नहीं, मैं आज बल्लेबाजी प्रैक्टिस नहीं कर रहा हूं. मैं वास्तव में ऐसा नहीं कर सकता.'

बीते सीजन में शॉ ने नेट्स पर नहीं की कुछ खास प्रैक्टिस

publive-image

अपने बयान में पोंटिंग ने आगे कहा,

'वह अपने शब्द पर अड़े रहे और टूर्नामेंट के आखिर तक उन्होंने कुछ खास प्रैक्टिस नहीं की. कई मौके ऐसे भी आए जब मैं उनके साथ सख्ती से पेश आया. मैंनें उनसे यह भी कहा था कि आपको अगर ये लगता है कि बिना नेट्स प्रैक्टिस किए आप ये सोच रहे हैं कि अच्छा कर रहे हैं, तो ये बिल्कुल गलत है. किसी को तैयार करने और उसे चुनौती देने के लिए एक कोच के तौर पर इस तरह से कहना मेरा काम था. यदि खिलाड़ी नतीजे तक नहीं पहुंच पा रहा है'.

रिकी पोंटिंग (ricky ponting) ने बताया कि,

'मैंने पृथ्वी शॉ को चुनौती तक दे दी. इसके बावजूद वो अपने रवैये पर बरकरार रहे. उन्होंने टूर्नामेंट के आखिर तक ज्यादा अभ्यास नहीं किया, और आखिर तक उनके बल्ले से रन भी नहीं निकले.'

आने वाले समय में कि शॉ होंगे भारतीय टीम का भविष्य

publive-image

आगे पृथ्वी शॉ को आने वाले समय में एक अच्छा प्लेयर बताते हुए रिकी पोंटिंग (ricky ponting) कहा,

'अब उनके प्रैक्टिस से जुड़ी आदतों में बदलाव आ गया है. ऐसे में अब मुझे इस बात की उम्मीद है कि वो इस साल दिल्ली कैपिटल्स की तरफ खेलते हुए ज्यादा से ज्यादा रन बनाएंगे. मुझे विश्वास है कि आगामी वर्षों में वो भारत के लिए बहुत ज्यादा मैच खेलेंगे.'

रिकी पोंटिग पृथ्वी शॉ आईपीएल 2021