ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. विराट कोहली पिछले दो सालों से खराब प्रदर्शन से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. वहीं कोहली आईपीएल में भी तीन बार गोल्डन डक का शिकार हुए. जिसके चलते उन्हें फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ा. अब उनकी खराब फॉर्म को लेकर रिकी पोंटिंग ने अपना रिएक्शन दिया है.
Virat Kohli की खराब फॉर्म पर ये क्या बोल गए रिकी पोंटिंग
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अपनी खराब फॉर्म को लेकर सुर्खियों में बने हैं. हर तरफ कोहली के बल्लेबाजी की चर्चाएं होती दिख रही हैं. क्योंकि, पिछले दो सालों से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं आया है जो, टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन चुका है.
इसलिए विराट कोहली को IND vs SA के बीच खेले जानी वाली सीरीज में आराम दिया गया है. ताकि, वह दोबारा क्रिकेट के मैदान पर कमबैक कर सकें. वहीं विराट की खराब फॉर्म को लेकर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा,
'एक बात जो मैं अनुभव से जानता हूं, वह यह है कि अक्सर आप एक खिलाड़ी के रूप में खुद को झांसा देते हैं कि आप वास्तव में थके हुए नहीं हैं. आप खुद से कहते हैं कि शारीरिक या मानसिक रूप से थके हुए नहीं हैं. आप हमेशा खुद को ट्रेनिंग देने का एक तरीका ढूंढ़ते हैं। आप हमेशा खुद को खेल के लिए तैयार करने का एक तरीका ढूंढ़ते हैं.'
'जल्द शानदार वापसी करेंगे विराट कोहली'
विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी हैं इस बात को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता है. उन्होंने, क्रिकेट के मैदान पर कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. एक खिलाड़ी के जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं. कोहली भी उसी दौर से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि विराट कोहली जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी करके हुए नजर आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि वह लंबे समय तक ऐसे फॉर्म में नहीं रहेंगे. वह जल्द ही इन सब चीजों को पीछे छोड़ देंगे.