पूर्व महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) इस बात से काफी प्रभावित हैं कि टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सुपर- 12 चरण में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं ग्रुप-2 में भारत और पाकिस्तान को सबसे ज्यादा फेवरट माना जा रहा था।
लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम इस टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार टीम बनकर उभरी हैं। जिसके बाद कहा जा सकता हैं कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे विश्व कप में विश्व को एक नई चैम्पियन टीम मिल सकती हैं। वहीं रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने साउथ अफ्रीका को लेकर एक बड़ा बयान दिया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया में साउथ अफ्रीका ट्रेन्ड़ करने लगा हैं। आईए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए कि उन्होंने क्या कुछ कहा-
Ricky Ponting ने साउथ अफ्रीका को माना प्रबल दावेदार
डेविड मिलर और एडन मारक्रम की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी थी। जिसके बाद अफ्रीकाई टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के सपनो के बीच का कांटा निकल गया हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने आईसीसी कॉलम में कहा कि,
"ईमानदारी से कहू तो कौन जानता है कि मेलबर्न में कौन खेलने जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम क्वालीफाई करने का रास्ता खोज लेगी। दक्षिण अफ्रीका एकमात्र ऐसी टीम हैं जिसे अभी तक हराया नही जा सका हैं, इसलिए वे खतरनाक होंगे लेकिन मैं कहूंगा कि मैंने शुरुआत में भी कहा था और अभी भी यही कहूंगा कि मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का फाइनल होने वाला हैं।"
पिछले मुकाबले में पाकिस्तान से हारी दक्षिण अफ्रीका
पोंटिंग (Ricky Ponting) का ये बयान बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के मुकाबले से पहले का हैं। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। लेकिन बता दे कि पाकिस्तान के हाथो दक्षिण अफ्रीका को टूर्नामेंट की पहली हार का सामना करना पड़ा हैं। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान से 33 रनो से हार झेलनी पड़ी थी। जिसके चलते पाकिस्तान अंक तालिका में 2 पायदान की उछाल के साथ तीसरे पायदान पर आ गई हैं।
Ricky Ponting ने अपना अनुभव साझा किया
एडिलेड ओवल में शुक्रवार को गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना सुपर 12 (ग्रुप-1) चरण के 38वें मैच में अफगानिस्तान से खेला जा रहा हैं। पोंटिंग (Ricky Ponting) ने आगे कहा कि, " मैं हर बड़े टूर्नामेंट में खेला हूं, खासकर जब मैं ऑस्ट्रेलिया का कप्तान था, मैंने लड़कों से कहा था कि इस पल को गले लगाओ। क्योंकि ऐसा नहीं है। जितना अधिक आप अपने आप को और दूसरों को बता सकते हैं कि यह एक बड़ा खेल है, तो आप कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं और आप उतना ही बेहतर खेलेंगे। "