दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. चाइनामैन के नाम से मशहूर स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव ने आईपीएल 2022 में शानदार वापसी की है. कुलदीप यादव अपनी इंजरी की वजह से काफी लंबे समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन, उन्होंने इस सीजन कमाल की बॉलिंग की है और पर्पल कैप की रेस में सबसे मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं.
Ricky Ponting ने की कुलदीप यादव की तारीफ
दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने IPL में अभी तक बेहतरीन गेंदबाजी की है. उन्होंने इस सीजन में 4 मैच खेलकर 10 विकेट अपने नाम किए. केकेआर टीम में कुलदीप यादव को ज्यादा मौके नहीं मिले रहे थे. जिसके चलते वो अपना बेस्ट नहीं दे पाए.
वहीं दिल्ली ने उनके टैलेंट को महत्व देते हुए अपनी टीम में शामिल कर लिया. पुरानी टीम केकेआर के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा. उन्होंने केकेआर के खिलाफ अपने चार ओवरों के स्पेल में 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं अब उनके शानदार प्रदर्शन को लेकर हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बड़ा बयान देते हुए कहा,
"कुलदीप यादव कई सालों तक केकेआर टीम का हिस्सा रहे लेकिन, उन्हें पिछले कुछ सीजन से ज्यादा मौके नहीं मिले. मैं समझ सकता हूं कि केकेआर के पास कई बेहतरीन स्पिनर थे. इसलिए ऑक्शन के दौरान मैंने कुलदीप यादव पर दांव लगाया. मैंने सोचा कि अगर हम उनको अपनी टीम में लाकर वो कॉन्फिडेंस दे सकें तो वो टूर्नामेंट की एक खोज हो सकते हैं. वो इस माहौल में काफी जबरदस्त काम कर रहे हैं और बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं."
Ricky Ponting ने कुलदीप यादव को दिया आश्वासन
किसी भी खिलाड़ी के लिए लगातार प्रदर्शन में बना रहना मुश्किल होता है. खासकर स्पिनर गेंदबाज के करियर में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं. केकेआर की टीम ने कुलदीप को बाहर बिठाए रखा. ऐसे में जब तक कोई भी गेंदबाज मैदान पर नहीं उतरेगा, तब तक उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कैसे कर सकते हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को आश्वासन दिया है कि वह उनके साथ कोई भेदभाव नहीं करेंगे. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,
"कुलदीप जैसे गेंदबाजों के साथ आपको धैर्य रखना होगा. टी20 क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजों के साथ उतार-चढ़ाव होता ही है. कुलदीप कैसा प्रदर्शन करते हैं, इससे फर्क नहीं पड़ेगा. हम और टीम के साथी खिलाड़ियों का उनके साथ बर्ताव एक जैसा ही रहेगा."