VIDEO: शार्दुल ठाकुर की पारी के दौरान झल्लाए Ricky Ponting, अंपायर से बहस करते आए नजर

Published - 10 Apr 2022, 12:44 PM

Ricky Ponting fighting with umpire video

आईपीएल 2022 के 19वें मुकाबले की पहली पारी के आखिरी ओवर के दौरान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) अंपायर से बहस करते हुए देखे गए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत कोलकाता के खिलाफ लाजवाब रही. लेकिन, सलामी जोड़ी के विकेट गिरने के बाद बीच में दिल्ली कैपिटल्स की पारी लड़खड़ा गई. ऐसे में जब क्रीज पर शार्दुल ठाकुर की एंट्री हुई तो उनके नाम से पूरा स्टेडियम गूंज उठा. महज 2 ओवर में उन्होंने विरोधियों को जमकर धोया. इस दौरान टीम के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) मैदानी अंपायर से बहस भी करते हुए देखे गए. इस मैच में दिल्ली ने जीत के लिए 216 रन का लक्ष्य खड़ा किया है.

अंपायर से बहस करते दिखे Ricky Ponting

 Ricky Ponting fighting with umpire

दरअसल पिछले दो मैचों में लगातार हार का सामना करती हुई आ रही दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार शुरूआत की थी. पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर जबरदस्त लय में नजर आए. दोनों ओपनिंग जोड़ी के चलते टीम को एक आक्रामक शुरूआत मिल चुकी थी. हालांकि 11वें ओवर के बाद दिल्ली के लिए मुश्किलें भी आईं और एक समय पर ऐसा लगा कि स्कोर 200 तक के आसपास पहुंच जाए तो बड़ी बात होगी.

इस बीच शार्दुल ठाकुर की क्रीज पर एंट्री हुए और उनका शेर दिल शॉट भी देखने को मिला. 19वें ओवर में पहले उन्होंने उमेश यादव की खबर ली. फिर आखिरी ओवर में छक्के के साथ मुकाबला खत्म किया. हालांकि 19वें ओवर में एक और नजारा देखने को मिला जब क्रीज पर शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी कर रहे थे और इस ओवर की दूसरी गेंद डॉट गई. इसके बाद रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) मैदानी अंपायर से कुछ शिकायत करते हुए नजर आए.

Ricky Ponting को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/think_shubham/status/1513123866951897092?s=20&t=j5KVeNgPEguI4V1NHfaTNQ

https://twitter.com/_DontTellAny1/status/1513123547052339207?s=20&t=j5KVeNgPEguI4V1NHfaTNQ

https://twitter.com/AbdullahNeaz/status/1513123364839489540?s=20&t=j5KVeNgPEguI4V1NHfaTNQ

https://twitter.com/Raj93465898/status/1513124487273021442?s=20&t=j5KVeNgPEguI4V1NHfaTNQ

Tagged:

IPL 2022 Shardul Thakur Ricky Ponting KKR vs DC