Ricky Ponting छोड़ सकते हैं DC का साथ? BBL की टीम के साथ कर चुके हैं 3 साल का करार

author-image
Mohit Kumar
New Update
Ricky Ponting Contract with hobart Hurricanes

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने अपने देश की टी20 बिग बैश लीग की टीम होबार्ट हरिकेन्स के साथ जुड़ गए हैं। एक शानदार क्रिकेट करियर के बाद कोच की भूमिका में आने वाले रिकी पोंटिंग इंडियन प्रीमियर लीग की टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ भी बतौर कोच नजर आ चुके हैं।

ऐसे में अब सवाल है कि होबार्ट हरिकेन्स के साथ करार करने के बाद रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे या नहीं, आइए इस लेख के जरिए आपके सभी सवालों के जवाब देते हैं।

Ricky Ponting ने हॉबर्ट हरिकेन्स के साथ किया करार

IPL 2021: Delhi Capitals Coach Ricky Ponting Very Confident Ahead of Qualifier 1 Against MS Dhoni Chennai Super Kings

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ बतौर हेडकोच जुड़े हुए थे। इस टूर्नामेंट को खत्म हुए एक सप्ताह से भी अधिक समय हो चुका है। जिसके बाद अब पोंटिंग अपने देश ऑस्ट्रेलिया वापस लौट चुके हैं।

उनके वहां पहुंचते ही खबर आई है कि उन्होंने बिग बैश लीग की होबार्ट हरिकेन्स टीम के साथ हेड ऑफ स्ट्रेटजी के तौर पर तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है। बता दें कि यह कॉन्ट्रैक्ट इस शर्त पर हुआ है कि वो इस टीम के साथ फुलटाइम नहीं, बल्कि पार्ट टाइम जुड़ रहेंगे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियन समर के दौरान वो चैनल सेवन के लिए कॉमेंट्री करते हुए भी नजर आएंगे।

दिल्ली कैपिटल्स के साथ भी जुड़े रहेंगे Ricky Ponting

Too Good A Team For Results Not To Change': Ponting Hopeful Of DC Dominating 2nd Half Of IPL 2022 On Cricketnmore

होबार्ट हरिकेन्स के साथ रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का कान्ट्रैक्ट फुल टाइम नहीं है, इसक मतलब है कि वे आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के साथ भी जुड़े रहेंगे। आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई करने से सिर्फ एक जीत पीछे रह गई थी। इस साल उन्हें प्लेऑफ़ में जाने के लिए अपने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को मात देनी थी।

लेकिन टीम ऐसा करने में सफल नहीं हो पाई थी और अंत में 14 मैचों में 7 जीत और इतनी ही हार के साथ पॉइंट्स टेबल पर 5वें स्थान की टीम बनी थी। इस हार के बाद रिकी पोंटिंग ने खिलाड़ियों को हौसला देते हुए अगले साल मजबूती से वापसी करने की प्रेरणा दी थी।

Ricky Ponting Delhi Capitals Ricky Ponting Latest News