इस पाकिस्तानी कोच की रिकी पोंटिंग ने कर दी गौतम गंभीर से तुलना, हैरतअंगेज बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Nishant Kumar
New Update
ricky-ponting-compared-gautam-gambhir-to-new-pakistan-test-cricket-coach-jason-gillespie

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर काम कर रहे हैं। बीसीसीआई ने उन्हें आईपीएल में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते यह जिम्मेदारी दी है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कोच रिकी पोंटिंग ने भारत के हेड कोच की तुलना पाकिस्तानी कोच से की है। आखिर वो कौन है, जिससे पोंटिंग ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की तुलना की है? आइए आपको बताते हैं?

रिकी पोंटिंग ने Gautam Gambhir की पाकिस्तानी कोच से की तुलना

  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम  ने अप्रैल में टेस्ट क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच रूप में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को चुना।
  • साथ लिमिटेड ओवर क्रिकेट के लिए टीम की कमान गैरी क्रिस्टेन को दी। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी की तुलना टीम इंडिया के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर( Gautam Gambhir )से की है। उन्होंने बताया की दोनों के अंदर काफी समानताए है।

"गिलेस्पी भारत के गंभीर की तरह"- रिकी पोंटिंग

  • आईसीसी टेस्ट विश्व चैम्पियनशिप के हिस्से के रूप में, पाकिस्तान घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला खेलेगा। इस बारे में बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने अपने साथी जेसन गिलेस्पी के कोचिंग रिकॉर्ड की तारीफ की। उन्होंने कहा,

"जेसन ने जहां भी कोच के रूप में काम किया है, वहां सफल होने के लिए उनकी प्रशंसा की गई है। जेसन गिलेस्पी भारत के गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की तरह हैं। वह जहां भी जाते हैं, निश्चित रूप से सफल होते हैं। उनका कोचिंग रिकॉर्ड अद्भुत है। उन्हें पाकिस्तान टीम में शुरुआती चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इसमें कोई संदेह नहीं है। लेकिन, विशाल ज्ञान के साथ, वह पाकिस्तान का नेतृत्व करेंगे। टीम सफलता की राह पर है। वह सफलता के लिए अपना रास्ता खोजने में निरंतर लगे हुए हैं।"

इन टीमों को कोचिंग दे चुके गिलेस्पी

  • जानकारी के लिए बता दें कि जेसन गिलेस्पी इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में पंजाब किंग्स टीम के कोच के रूप में भी काम कर चुके हैं।
  • गिलेस्पी के पास बिग बैश लीग टूर्नामेंट में एडिलेड स्ट्राइकर्स, इंग्लैंड काउंटी चैम्पियनशिप में यॉर्कशायर और ससेक्स और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को कोचिंग देने का अनुभव है।
  • अगर पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की बात करे तो दोनों के बीच  पहला मैच 21 अगस्त को रावलपिंडी में खेला जाएगा ।
  • शान मसूद पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं और शाहीन शाह अफरीदी की जगह सऊद शकील को उपकप्तान चुना गया है ।

बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम का स्क्वॉड

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील, अब्दुल्ला शफीकी, अबरार अहमद, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, अरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: सीरीज से पहले चोटिल हुए कप्तान, अब इस खिलाड़ी को सौंपी गई टेस्ट की कमान, बोर्ड ने किया ऐलान

Gautam Gambhir Ricky Ponting Jason Gillespie Pakistan Test cricket