दिल्ली कैपिटल्स से बाहर किये गए रिकी पोंटिंग को अब इस फ्रेंचाइजी ने बनाया कोच, फिर से IPL 2025 में धमाल मचाते आएंगे नजर
Published - 09 Aug 2024, 09:28 AM

Table of Contents
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) से अपनी राहें अलग कर फैंस को बड़ा झटका दिया है। वह कई वर्षों तक दिल्ली से जुड़े रहे। वहीं, अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या रिकी पोंटिंग अगले साल किसी फ्रेंचाइजी को कोचिंग देंगे या नहीं। इस कड़ी में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Ricky Ponting) ने बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने खुलासा किया है कि आईपीएल 2025 में वह कोच की भूमिका निभाएंगे या नहीं। आइए जानते हैं कि इस मामले पर रिकी पोंटिंग का क्या कहना है?
दिल्ली कपिटल्स से अलग होने के बाद Ricky Ponting ने दिया बयान
- हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व हेड कोच रिकी पोंटिंग ने आईसीसी के साथ एक बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने कई मामलों पर बयान दिया है।
- इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम के कोच की भूमिका निभाने जा रहे हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह यह जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं हैं।
- रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बताया कि, मैं अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हेड कोच बनने के बारे में नहीं सोच रहा हूँ। मुझे नहीं लगता है कि मैं इसके लिए तैयार हूँ।
Ricky Ponting confirms he would love to coach in IPL again next season.
pic.twitter.com/CGfn26zkjb — Johns. (@CricCrazyJohns) August 9, 2024
इस टीम के हेड कोच बन सकते हैं Ricky Ponting
- रिकी पोंटिंग ने बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि, इंटरनेशनल क्रिकेट में कोचिंग के लिए काफी अनुभव समय चाहिए होता है। लेकिन मैं आईपीएल में फिर से कोचिंग करना पसंद करूंगा।
- जब भी मैं आईपीएल में शामिल हुआ, मैंने हर साल बहुत अच्छा समय बिताया। चाहे वह एक खिलाड़ी के रूप में हो या मुंबई में मुख्य कोच के रूप में।
- और फिर मेरे पास सात सीज़न में दिल्ली के कोचिंग का अनुभव है। लेकिन दुर्भाग्य से मैं उस तरह से काम नहीं कर पाया, जिसकी मुझे और फ्रेंचाईजी को उम्मीद थी।
Ricky Ponting ने दिल्ली कैपिटल्स को दी शुभकामनाएं
- रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने पर कहा कि,
- मुझे लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स चाहती थी कि मैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार करूं और ऐसा नहीं हुआ।हालांकि, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।
- लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि अगले कुछ महीनों में मेरे लिए कुछ अवसर सामने आ सकते हैं और मैं अगले सीजन में फिर से आईपीएल में कोचिंग के लिए वापस आना पसंद करूंगा।
- गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स के रिकी पोंटिंग को रिलीज कर देने के बाद कहा जा रहा है कि मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ सकते हैं। वह पहले इस फ्रेंचाइजी के लिए काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: मैच फिक्सिंग जैसा जुर्म कर चुके हैं ये 10 खिलाड़ी, टीम इंडिया के 5 खिलाड़ियों का भी नाम है सूची में शामिल
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! SRH-CSK के 4-4 खिलाड़ी शामिल
Tagged:
IPL 2025 Mumbai Indians ipl Ricky Ponting