साल के आखिर अक्टूबर-नवंबर में बीसीसीआई की मेजबानी में टी20 विश्व कप आयोजित होने वाला है। हालांकि कोरोना वायरस के चलते मेगा इवेंट भारत में होगा या नहीं इस बात का फैसला होना बाकी है। वहीं दूसरी ओर सभी टीमें आगामी टी20 विश्व कप की तैयारियों में जुटी हैं। ज्यादा से ज्यादा टी20 सीरीज खेलकर टीमें खुद को तैयार कर रही हैं। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज Ricky Ponting ने ऑस्ट्रेलिया की टीम की एक बड़ी कमी बताई है।
ऑस्ट्रेलिया के पास नहीं है फिनिशर
टी20 क्रिकेट में एक फिनिशर की भूमिका बहुत ही अहम हो जाती है। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज Ricky Ponting ने खुलासा किया है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी नहीं है। पोंटिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा,
'ऑस्ट्रेलिया के लिए फिनिशर की भूमिका हमेशा चिंता का सबब रही है। इसके लिए विशेषज्ञ चाहिये जो तीन या चार ओवर खेल सके और 50 रन भी बना सके। धोनी ने अपने पूरे करियर में यह काम किया है और वह इसमें बेहतरीन है। हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड भी इस श्रेणी में आते हैं जो देश के लिए और आईपीएल टीम के लिए मैच जीत सकते हैं। वे इस स्थान पर खेलने के आदी हैं।'
ऑस्ट्रेलिया के लिए हैं चिंता का सबब
Ricky Ponting का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के जो भी फिनिशर की भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज हैं, वह ज्यादातर बिग बैश लीग में टॉप-4 में बल्लेबाजी करते हैं, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया टीम को फिनिशर की चिंता करनी पड़ती है। इसके लिए उन्होंने कुछ नाम सुझाते हुए कहा,
'क्या ग्लेन मैक्सवेल या मिचेल मार्श यह काम कर सकते हैं या मार्कस स्टोइनिस। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा चिंता का सबब यही है।'
दिल्ली के लिए मार्कस स्टोइनिस ने निभाई है फिनिशर की भूमिका
भारत की घरेलू फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल में Ricky Ponting दिल्ली कैपिटल्स के कोच पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने स्टोइनिस को लेकर कहा कि स्टोइनिस ने दिल्ली के लिए मैच फिनिश किए हैं, मगर वह बीबीएल में ओपनिग करते हैं। मगर ऑस्ट्रेलिया की टीम को इस वक्त फिनिशर चाहिए। Ricky Ponting ने कहा,
'मैंने पिछले साल स्टोइनिस को दिल्ली के लिए बल्लेबाजी करते देखा। उसने बिग बैश लीग के कुछ मैचों में पारी का आगाज करके मेलबर्न स्टार्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मुझे ऐसा बल्लेबाज चाहिये जो फिनिशर की भूमिका निभा सके और उसने दिल्ली कैपिटल्स को दो तीन मैच अपने बल्ले के दम पर जिताए।'