IPL 2008 ऑक्शन में MS Dhoni का नाम आते ही छिड़ गई थी टीमों के बीच जंग, ऑक्शन करा रहे रिचर्ड मैडली ने खुद बताया पूरा किस्सा

author-image
Rahil Sayed
New Update
Richard Madley-MS Dhoni

कई सालों तक आईपीएल ऑक्शन के ऑक्शनर रहे रिचर्ड मैडली (Richard Madley) ने पहले आईपीएल ऑक्शन को याद करते हुए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बहुत बड़ी बात कही है. उन्होंने (Richard Madley) बताया कि किस तरह आईपीएल फ्रेंचाइजी सीएसके ने महेंद्र सिंह धोनी को खरीदा, कितनी टीमों के बीच उनके लिए बिडिंग वॉर हुई. एमएस धोनी उन दिनों काफी चर्चा का विषय बने हुए थे क्योंकि उन्होंने 2007 में भारतीय टीम को पहले T20 वर्ल्डकप का खिताब जिताया था. ऐसे में 2008 के ऑक्शन में हर टीम धोनी को अपनी टीम से जोड़ना चाहती थी और उनकी कप्तानी का फायदा उठाना चाहती थी.

Richard Madley ने धोनी को लेकर किया बड़ा खुलासा

MS Dhoni-Richard Madley

पूर्व आईपीएल ऑक्शनर रिचर्ड मैडली (Richard Madley) ने सीएसके के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर आईपीएल ऑक्शन के संदर्भ में बात करते हुए कहा कि

"जब महेंद्र सिंह धोनी का नाम बिडिंग के लिए आया तो पहली बार सभी टीमों के बीच उन्हें खरीदने की होड़ दिखी. एक टेबल पर कोलकाता के स्टाफ बैठे थे. ऑक्शन के बाद एक पत्रकार ने मुझसे पूछा कि शाहरुख खान के साथ एक रूम में बैठकर आपको कैसा लगा तो मैंने कहा कि कौन शाहरूख खान ? मुझे वास्तव में उस वक्त उनके बारे में कुछ भी नहीं पता था। बॉलीवुड मेरे लिए पूरी तरह से नया था. मेरे हिसाब से ये सही भी था क्योंकि मैंने अचानक सोचा कि मैं भारत के मशहूर बॉलीवुड स्टार्स और करोड़पति लोगों के साथ बैठा हूं. हालांकि मैंने सबको एक ही तरह से ट्रीट किया. आईपीएल में ऑक्शनर का काम यही होता है कि वो सही तरह से प्लेयर्स का ऑक्शन करे और किसी भी प्लेयर की तरफ झुकाव ना दिखाए."

आपको बता दें कि, रिचर्ड मैडली (Richard Madley) ने अपनी ऑक्शनर स्किल्स से सबको काफी प्रभावित किया है. हालांकि आईपीएल ऑक्शन के मौजूदा ऑक्शनर इस वक्त ह्यूज एडमीड्स हैं. ग़ौरतलब है कि इन्होंने साल 2019 में रिचर्ड मैडेली (Richard Madley) की जगह बतौर आईपीएल ऑक्शनर ली थी. आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन २०२२, इनका बतौर ऑक्शनर चौथा सीज़न होगा.

एमएस धोनी का आईपीएल करियर

MS Dhoni

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और ज़बरदस्त विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल करियर बहुत ही शानदार रहा है. इन्होंने साल 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाली थी और ये जब से अब तक चेन्नई के इकलौते कप्तान हैं. चेन्नई ने आईपीएल में कभी-भी अपना कप्तान नहीं बदला. जोकि साफ़ दर्शाता है कि धोनी ने चेन्नई के लिए कितनी ज़बरदस्त कप्तानी की है.

चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 4 बार आईपीएल का खिताब जीती थी. वे आईपीएल के सफलतम कप्तानों में से एक हैं. वहीं अगर उनके आईपीएल करियर की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में अब तक कुल 220 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 135.8 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई के लिए 4746 रन बनाए हैं, जिसमें 23 अर्धशतक भी धोनी ने जड़े हैं. वहीं इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर आईपीएल में नाबाद 84 रन रहा है. बहरहाल ऐसा माना जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल 2022 आखिरी सीज़न होने वाला है. इसके बाद भारतीय टीम का ये पूर्व खिलाड़ी आईपीएल से भी संन्यास ले सकता है.

chennai super kings ipl IPL 2022 Hugh Edmeades