"लेडी एमएस धोनी", ऋचा घोष ने 27 गेंदों में 64 रन बनाकर RCB को दिलाई अद्भुत जीत, सोशल मीडिया पर जमकर हुई तारीफ

Richa Ghosh: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण की धमाकेदार शुरुआत की। 14 फरवरी को वडोदरा में स्मृति मांधना की अगुवाई वाली टीम का गुजरात जायंट्स से सामना हुआ। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी एशले गार्डनर...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Richa Ghosh

Richa Ghosh: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण की धमाकेदार शुरुआत की। 14 फरवरी को वडोदरा में स्मृति मांधना की अगुवाई वाली टीम का गुजरात जायंट्स से सामना हुआ। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी एशले गार्डनर की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। जवाब में ऋचा घोष (Richa Ghosh) और कणिका आहूजा की तूफ़ानी पारी के बूते आरसीबी ने 18.3 ओवर में 202 रन बना डाले और पहली जीत दर्ज की। इन दोनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस भी काफी प्रभावित हुए और सोशल मीडिया पर तारीफ़ों के पुल बांधते नजर आए।  

गुजरात जायंट्स ने बनाए 201 रन 

Richa Ghosh

वडोदरा के कोताम्बी स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग 2025 का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की भिड़ंत गुजरात जायंट्स से हुई। टॉस जीतकर स्मृति मांधना ने पहले गेंदबाजी का चयन किया, जो कि टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ। गुजरात जायंट्स ने बेथ मूनी और एशले गार्डनर की पारी के बूते 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 201 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से क्रमशः 56 रन और 79 रन निकले। लॉरा वुलफ़ार्ट 6 रन, दयालन हेमलता 4 रन और सिमरन शेख 11 रन बनाकर आउट हुए। हरलीन देओल ने 9 रन की नाबाद पारी खेली। 

RCB के हाथ लगी शानदार जीत 

गुजरात जायंट्स की पारी के दौरान रेणुका सिंह ने चार ओवर में 25 रन खर्च करते हुए दो विकेट झटकी। जबकि कणिका आहूजा, जॉर्जिया वेरहम और प्रमिला रावत के हाथ एक-एक विकेट लगा। जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में टीम ने कप्तान स्मृति मांधना का विकेट खो दिया। वह सात गेंदों में महज नौ रन बना पाई। इसके बाद डेनियल वॉट भी चार रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। हालांकि, एलिस पैरी ने दूसरे छोर पर पारी को संभाले रखा और 57 रनों की तूफ़ानी पारी खेली। 

Richa Ghosh के बल्ले ने मचाया कोहराम 

एलिस पैरी को अपनी पारी के दौरान राघवी बिष्ट का सहयोग मिला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन 10.6 ओवर में डिएंड्रा डोटिन ने राघवी बिष्ट को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा और आरसीबी को बैकफुट पर धकेलने की कोशिश की। कुछ देर बाद एलिस पैरी भी पवेलीयन लौट गई। हालांकि, इसके बाद ऋचा घोष तथा कणिका आहूजा बल्लेबाजी के लिए और दोनों की जोड़ी ने गुजरात के गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू कर दी। 93 रनों की नाबाद पारी कर इन्होंने मैच आरसीबी की झोली में डाल दिया। ऋचा घोष ने 27 गेंदों में 64 और कणिका आहूजा ने 13 गेंदों में 30 रन बनाए। इनकी इस तूफ़ानी पारी की सोशल मीडिया पर भी काफी वाहवाही हुई। 

ऋचा-कणिका की हुई वाहवाही 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हुआ प्राइज मनी का ऐलान, जीतने वाली टीम के लिए ICC ने खोली तिजोरी, हारने वाली टीमे भी होंगी मालामाल

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6...., चरित अशालंका का धमाका, वनडे में तूफानी 206 रन की खेली पारी, दोहरे शतक से रचा इतिहास!0

GGW vs RCBW RCBW WPL Richa Ghosh