/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/14/m64RGkRJ5cURCZKo0Fny.png)
Richa Ghosh: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण की धमाकेदार शुरुआत की। 14 फरवरी को वडोदरा में स्मृति मांधना की अगुवाई वाली टीम का गुजरात जायंट्स से सामना हुआ। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी एशले गार्डनर की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। जवाब में ऋचा घोष (Richa Ghosh) और कणिका आहूजा की तूफ़ानी पारी के बूते आरसीबी ने 18.3 ओवर में 202 रन बना डाले और पहली जीत दर्ज की। इन दोनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस भी काफी प्रभावित हुए और सोशल मीडिया पर तारीफ़ों के पुल बांधते नजर आए।
गुजरात जायंट्स ने बनाए 201 रन
वडोदरा के कोताम्बी स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग 2025 का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की भिड़ंत गुजरात जायंट्स से हुई। टॉस जीतकर स्मृति मांधना ने पहले गेंदबाजी का चयन किया, जो कि टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ। गुजरात जायंट्स ने बेथ मूनी और एशले गार्डनर की पारी के बूते 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 201 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से क्रमशः 56 रन और 79 रन निकले। लॉरा वुलफ़ार्ट 6 रन, दयालन हेमलता 4 रन और सिमरन शेख 11 रन बनाकर आउट हुए। हरलीन देओल ने 9 रन की नाबाद पारी खेली।
RCB के हाथ लगी शानदार जीत
गुजरात जायंट्स की पारी के दौरान रेणुका सिंह ने चार ओवर में 25 रन खर्च करते हुए दो विकेट झटकी। जबकि कणिका आहूजा, जॉर्जिया वेरहम और प्रमिला रावत के हाथ एक-एक विकेट लगा। जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में टीम ने कप्तान स्मृति मांधना का विकेट खो दिया। वह सात गेंदों में महज नौ रन बना पाई। इसके बाद डेनियल वॉट भी चार रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। हालांकि, एलिस पैरी ने दूसरे छोर पर पारी को संभाले रखा और 57 रनों की तूफ़ानी पारी खेली।
Richa Ghosh के बल्ले ने मचाया कोहराम
एलिस पैरी को अपनी पारी के दौरान राघवी बिष्ट का सहयोग मिला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन 10.6 ओवर में डिएंड्रा डोटिन ने राघवी बिष्ट को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा और आरसीबी को बैकफुट पर धकेलने की कोशिश की। कुछ देर बाद एलिस पैरी भी पवेलीयन लौट गई। हालांकि, इसके बाद ऋचा घोष तथा कणिका आहूजा बल्लेबाजी के लिए और दोनों की जोड़ी ने गुजरात के गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू कर दी। 93 रनों की नाबाद पारी कर इन्होंने मैच आरसीबी की झोली में डाल दिया। ऋचा घोष ने 27 गेंदों में 64 और कणिका आहूजा ने 13 गेंदों में 30 रन बनाए। इनकी इस तूफ़ानी पारी की सोशल मीडिया पर भी काफी वाहवाही हुई।
ऋचा-कणिका की हुई वाहवाही
Richa Ghosh is a class-act. 💯 #GGvRCB #WPL2025#rcbwpl #RCB 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/NUgeXAROqf
— 🆁︎🅺︎🅱︎ ✨️ (@Bajantrik) February 14, 2025
WAIT DAWG HOW IS RICHA GHOSH THIS GOOD WHAT THR FUCK
— headband_kaveri (@esoteric_guy43) February 14, 2025
richa ghosh omg sexyy might have finally pushed me into watching wpl fr fr
— aish (@thatblrchick) February 14, 2025
WHAT A GAME TO START THE SEASON OH MY GOD
— Gaurav Nandan | गौरव नंदन (@Cric_Beyond_Ent) February 14, 2025
What a chase. Goosebumps goosepimples everything. Superb batting from Richa Ghosh and Kanika Ahuja#rcbvgg #WPL2025
That was some serious level shit.
— Animesh (@76barbados) February 14, 2025
Richa Ghosh 🤯🤯
What an innings.
WHAT A THRILLER!
— Ganesh 🇮🇳 (@GaneshVerse) February 14, 2025
🔥 RCB Women kick off their campaign in style with a commanding win over Gujarat Giants! Richa Ghosh & Kanika Ahuja steal the show with a sensational 92-run stand.
A statement performance! 💪🔴💙
#RCB #WPL2025 pic.twitter.com/ToICv4WRYh
What a match...... Defending champs start their defense in style !! ❤️
— Amogh (@Amogh_09) February 14, 2025
Richa Ghosh !! U beauty !!
First 200Plus chase of WPL.
Gujrat Giants are RCB Men of WPL ...
So trash ! hopeless !
Only Batting...zero Bowling
Queens starts of the season with a BANGERRRRRRR
— Harsha (@RRRamCharanfan) February 14, 2025
Richa Ghosh,Kanika Ahuja,Ellyse Perry🙇🙇🙇@RCBTweets♥️#WPL2025
Kanika Ahuja's performance will be the big boost for RCB today
— Abhimanyu Bose (@bose_abhimanyu) February 14, 2025
What a start of wpl...a high scoring match and RCB chase it within 19th over.
— @jeetu saini. (@RajuSai99483047) February 14, 2025
A highest successful run chase of the wpl history.
First elise perry give the good start and at the end richa ghosh and kanika ahuja take over the line.well done girls👏👏#rcbwvsggw #wpl2025
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6...., चरित अशालंका का धमाका, वनडे में तूफानी 206 रन की खेली पारी, दोहरे शतक से रचा इतिहास!0