हो गया खुलासा, इस खिलाड़ी की वजह से आर अश्विन को अचानक लेना पड़ा संन्यास, नहीं तो खेलते 1-2 साल

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने अचानक गाबा टेस्ट के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. हर कोई उनके इस फैसले से निराश है. उनके रिटायरमेंट की ये बड़ी वजह आई सामने....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
हो गया खुलासा, इस खिलाड़ी की वजह से आर अश्विन को अचानक लेना पड़ा संन्यास, नहीं तो खेलते 1-2 साल

हो गया खुलासा, इस खिलाड़ी की वजह से आर अश्विन को अचानक लेना पड़ा संन्यास, नहीं तो खेलते 1-2 साल

R Ashwin: ऑस्ट्रेलिया में भारत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का तीसरा मैच 5वें दिन बारिश की वजह से ड्रा हो गया. वहीं इस मैच के दौरान भारत को एक बड़ा झटका लगा है. दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का फैसला कर सभी को चौंका दिया. उनके इस फैसले के बाद टीम के साथी खिलाड़ी ही नहीं बल्कि भारतीय फैंस भी निराश हैं. वह खिलाड़ी कोई और नहीं दिग्गज स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) हैं. जिन्होंने गाबा टेस्ट के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. 

हर कोई उनके इस फैसले के पीछे की वजह जानना चाहता है, क्योंकि अश्विन जिस फॉर्म से विकेट चटका रहे थे. ऐसे में वह बड़े आराम से 1 से 2 साल और क्रिकेट खेल सकते थे. लेकिन, उन्होंने संन्यास का मन बना लिया. लेकिन किस वजह से उन्हें ये कदम उठाना पड़ा, आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं....

R Ashwin ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा 

R Ashwin ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा 

आर अश्विन (R Ashwin) ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा थे. लेकिन, उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच के दौरान ही अपने क्रिकेट करियर को खत्म कर दिया. भारतीय खिलाड़ी के तौर पर 18 दिसंबर उनके क्रिकेटिंग करियर का आखिरी दिन था. अश्विन और उनके फैंस इस दिन को कभी नहीं भुला पाएंगे.

टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति में जिताने वाले अश्विन अब भारतीय ड्रेसिंग रूप और मैदान पर भारतीय जर्सी में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उन्होंने अपने हैप्पी रिटायरमेंट से करोड़ों फैंस की आंखें नम कर दी हैं. हालांकि एक खिलाड़ी को कभी ना कभी संन्यास का फैसला करना ही पड़ता है. अश्विन को हमेशा उनके शानदार करियर के लिए याद किया जाएगा. 

आखिर अचानक क्यों लेना पड़ा संन्यास का फैसला ? 

इस समय टीवी चैनल्स से लेकर क्रिकेट के गलियारों में आर अश्विन (R Ashwin) के संन्यास की चर्चा जोरों पर है. किसी ने इस बात की कल्पना भी नहीं की थी कि वह BGT के तीसरे मैच के दौरान ही अपना रिटायरमेंट घोषित कर देंगे. क्योंकि, बारिश के कारण मैदान पर अंपायर मैच ड्रॉ करने के लिए चर्चा कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर अश्विन ड्रेसिंग रूप में काफी उदास और भावुक दिखे. किसी को नहीं पता था कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है.

कोहली ने खुद बताया कि उन्हें कुछ समय पहले ही उनके संन्यास के बारे में पता चला. ऐसे में सवाल उठता है क्या अश्विन मौके नहीं मिले से खुश थे. क्योंकि, पहले टेस्ट में उन्हें नहीं खिलाया गया. दूसरे टेस्ट में शामिल किया तो तीसरे टेस्ट में बेंच गर्म करते दिखे. उन्होंने  इस बात से खफा होकर क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया. ऐसे तमाम सवाल है जिसका जवाब खुद अश्विन ही दे सकते हैं. 

 इस खिलाड़ी की वजह से करनी पड़ी घोषणा !

आर अश्विन (R Ashwin) चाहते तो वह लास्ट मैच को फेयरवेल के तौर पर खेल सकते थे. लेकिन, उन्हें आभास हो गया था कि ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर स्पिनर्स को मौके नहीं मिलने वाले हैं. वैसे भी अश्विन की प्लेइंग-11 में जगह नहीं बन रही थी. उन्हें आगामी 2 मैचों में भी पानी पिलाते हुए देखा जाता. हालांकि उनके लिए चांस बन सकता था. सूत्रों  की माने तो अगर रवींद्र जडेजा के बल्ले से 77 रनों की पारी नहीं आती तो आश्विन को खेलने का मौका मिल सकता था.

ऐसे में जडेजा ने  इस पारी के दम पर अपनी जगह टीम में सुनिश्चित कर ली. रोहित शर्मा स्पिनर के तौर जडेजा को खिलाना भी पसंद करते हैं. क्योंकि, वह एक टप्पे पर लगातार गेंदबाजी कर भारत को ब्रेक-थ्रू दिलाने में सफल रहते हैं. यहीं वजह रही होगी कि अश्विन को लगा होगा उनकी जगह टीम में नहीं बन तो संन्यास की क्यों ना ले लिया जाए. 

यह भी पढ़े:  6,6,6,4,4,4... गब्बर नहीं हुआ बूढ़ा, शिखर धवन ने T20 क्रिकेट में काटा बवाल, 200 के स्ट्राइकरेट से जड़ा शतक, VIDEO ने मचाई धूम

r ashwin team india ravindra jadeja border gavaskar trohpy ind vs aus