New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/12/h5Xyfe5scIGcC1uHo2xI.png)
Champions Trophy 2025 के बाद तय है इन 3 खिलाड़ियों का संन्यास, फैंस खुद कहते हैं 'अब बस भी करो' Photograph: (Google Images)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Champions Trophy 2025 के बाद तय है इन 3 खिलाड़ियों का संन्यास, फैंस खुद कहते हैं 'अब बस भी करो' Photograph: (Google Images)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में हैं. जिसकी शुरूआत 19 फरवरी से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट के लिए 12 फरवरी रखी गई है. उससे पहले सभी टीमों को अपने स्क्वाड का ऐलान करना है. वहीं चैपियंस ट्रॉफी में इस बार काफी रोमांच नजर आने वाला है. दूसरी ओर क्रिकेट प्रेमियों को उम्रदराज खिलाड़ियों भी खेलते हुए देखेंगे. जब क्रिकेट प्रेमी उन खिलाड़ियों के संन्यास की मांग कर चुके हैं. आइए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में, जिसमें एक भारतीय खिलाड़ी का भी नाम शामिल है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए न्यूजीलैंड ने टीम का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड ने रविवार सुबह अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. इस दौरान एक 34 साल केन विलियमसन (Kane Williamson) को भी टीम में शामिल किया गया है. वह कीवी टीम में नहीं बल्कि इवेंट में सबसे सीनियर खिलाड़ी के रूप में मैदान में खेलते हुए नजर आएंगे.
विलियमसन ने साल 2010 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद में डेब्यू किया था. करीब 14 सा पूरे हो चुके हैं उसके बावजूद भी टीम का हिस्सा बने हुए हैं. आईपीएल में इंजरी के बाद बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाए हैं. जिसके वजह से उनके संन्यास की मांग भी उठी थी.
इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का है, 37 वर्षीय रोहित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम को लीड करते हुए नजर आएंगे. भारतीय कप्तान अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं. उनकी बढ़ती उम्र और खराब फिटनेस उनका साथ छोड़ चुकी है. जिसका असर उनकी बल्लेबाजी पर भी साफ देखा जा सकता है.
BGT 2024-15 में उन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में 6 एवरेज से सिर्फ 34 रन बनाए. उससे पहले अपने घर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए. उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद फैंस कह रहे रोहित बस अब संन्यास का ऐलान कर दीजिए,
ऑस्ट्रेलिया के 35 साल के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम का मुख्य हिस्सा होंगे. स्मिथ भी 14 सालों से लगातार तीनों प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. उनकी वजह से युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिल पा रही है. स्टीव स्मिथ संन्यास लेने की उम्र में टीम का हिस्सा बने हुए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 ICC इवेंट का हिस्सा रह चुके हैं. यह उनकी बतौर खिलाड़ी 5वां आईसीसी इवेंट होंगा. लेकिन, वह क्रिकेट छोड़ने के बिल्कुल भी मूड में नहीं दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चोर दरवाजे से एंट्री करने वाला है ये फ्लॉप खिलाड़ी, गौतम गंभीर सीधा करवाएंगे डेब्यू