बर्मिंघम खेले गए कॉमनवेल्थ गेम में 24 साल बाद वूमेंस क्रिकेट में शामिल किया था. भारतीय महिला टीम ने भी इस इवेंट में हिस्सा लेते हुए इतिहास रच दिया था. टीम इंडिया गोल्ड अपने नाम करने से महज एक कदम दूर रह गई. हालांकि भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक से ही संतुष्ट करना पड़ा. टीम इंडिया की इस जीत में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (Renuka Singh) ठाकुर का भी अहम योगदान रहा. जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से देश के पीएम नरेंद्र मोदी का भी दिल जीत लिया. इसका अंदाजा आप प्रधानमंत्री के बयान से लगा सकते हैं.
Renuka Singh कॉमनवेल्थ गेम्स में किया शानदार प्रदर्शन
कॉमनवेल्थ गेम (Commonwealth game 2022) में भारतीय टीम में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (Renuka Singh) का भी अहम योगदान रहा. वो इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज थीं. उन्होंने 5 मैचों में 5.47 की शानदार इकॉनमी रेट से 11 विकेट चटकाए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और बारबाडोस के खिलाफ मैच में 4-4 विकेट लेने का कारनामा किया. वह ऐसा करनी वाली दूसरी भारतीय तेज गेंदबाज बनी. इससे पहले ये रिकॉर्ड टी20 में प्रारूप में झूलन गोस्वामी के नाम था.
पीएम मोदी ने Renuka Singh के प्रदर्शन की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी 13 अगस्त को राष्ट्रमंडल खेलों के दल के सम्मान समारोह के दौरान रेणुका के इस प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि रेणुका सिंह का प्रदर्शन भारत की अधिक से अधिक युवा लड़कियों को खेल को करियर के रूप में लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा. उन्होंने आगे कहा,
''सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, लेकिन रेणुका की स्विंग का तोड़ अभी भी किसी के पास नहीं है. दिग्गजों के बीच टॉप विकेट टेकर रहना कोई कम उपलब्धि नहीं है. इनके चेहरे पर भले ही शिमला की शांति रहती हो, पहाड़ों की मासूम मुस्कान रहती हो, लेकिन उनका आक्रामकता बड़े-बड़े बल्लेबाजों का हौसला पस्त करती है. ये प्रदर्शन निश्चित रूप से दूर-सुदूर के क्षेत्रों में भी बेटियों को प्रेरित व प्रोत्साहित करेगा.'