इस खिलाड़ी को IPL 2024 में रिलीज कर काव्या मारन ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, इस लीग में ले रहा है विकेट पर विकेट 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
इस खिलाड़ी को IPL 2024 में रिलीज कर काव्या मारन ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, इस लीग में ले रहा है विकेट पर विकेट 

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए सभी फ्रेंचाइजियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट चुकी है. कई खिलाड़ियों को ट्रेंड भी किया जा चुका है, वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्हें फ्रेंचाइजियों ने रिटेन और रिलीज़ भी किया है. आगामी सीज़न के लिए मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में किया जाएगा, जिसमें कई खिलाड़ियों की किस्मत का दरवाज़ा खुलेगा. हालांकि आगामी सीज़न से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) ने एक बड़ी गलती कर दी है. उन्होंने अपने खेमे से एक घातक गेंदबाज़ को बाहर का रास्ता दिखाया है, लेकिन अब ये घातक गेंदबाज़ अपनी गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों के लिए काल बन चुका है.

SRH ने IPL 2024 में इस खिलाड़ी को रिलीज कर की बड़ी गलती

Abu Dhabi T10 League

दरअसल इन दिनों यूएई में अबु धाबी टी-10 लीग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दुनिया के कई स्टार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. 4 दिसंबर को इस लीग में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और दिल्ली बुल्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स की ओर से हिस्सा लेते हुए अकील होसेन ने कमाल की गेंदबाज़ी की, जिसकी वजह से न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने ये मुकाबला अपने नाम कर लिया. उन्हें काव्या मारन ने आईपीएल 2024 के लिए अपनी टीम से एसआरएच से रिलीज़ कर दिया है.

अकील होसेन का जलवा बरकरार

Abu Dhabi T10 League (1)

अकील होसेन को सनराइर्जस हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के लिए अपने खेमे से रिलीज़ कर दिया था. हालांकि अब उन्होंने अबुधाबी टी-10 लीग मे कमाल की गेंदबाज़ी की. उन्होंने दिल्ली बुल्स के खिलाफ अपने 2 ओवर के स्पेल में 3 विकेट अपने नाम किया. होसेन ने इस दौरान किफायती गेंदबाजी की औऱ 3.50 की इकोनॉमी रेट के साथ केवल 7 रन खर्च किए. उनकी शानदार गेंदबाजी का जलवा देख सनराइनजर्स की मालकिन काव्या मारन को टीम से निकालने का ज़रूर अफसोस होगा.

19 दिसंबर को होगा मिनी ऑक्शन

IPL 2024 (5)

आईपीएल 2024 (IPL 2024)के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन पहली बार दुबई में किया जाएगा. 19 दिसंबर को आगामी सीज़न के लिए नीलामी होगी, जिसमें कुल 1196 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. हालांकि सभी 10 फ्रेंचाइजी के पास कुल 77 खिलाड़ियों की जगह खाली है, क्योंकि ज्यादातर फ्रेंचाइजियों ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. देखान दिलचस्प होगा की अकील होसेन किस टीम का हिस्सा बनते हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित! गिल-बिश्नोई की छुट्टी, तो 3 पर्ची खिलाड़ियों को मौका

SRH kavya maran Akeal Hosein IPL 2024 IPL 2024 Auction