6,6,6,6,6,4,4,4,4...., टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन, टीम इंडिया नहीं इस टीम ने बनाए 427 रन
टीम इंडिया (Team India) टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमों में ट्रॉप पर है. भारत ने पिछले साल 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए थे. अब इस टीम ने इंडिया को छोड़ दिया कोसों दूर...
6,6,6,6,6,4,4,4,4.... टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन, Team India नहीं इस टीम ने बनाए 427 रन Photograph: (Google Images)
टी20 प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) का कोई जोड़ नहीं है. भारत के पास विस्फोटक बल्लेबाजों की भरमार है जो अपनी तूफानी बैटिंग से चंद मिनटों में मैच का रूख पलट देते हैं. यही वजह कि भारत की टीम टी20 प्रारूप में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमों में तीसरे पायदान पर है. भारत ने पिछले साल 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए थे जो एक विश्व रिकॉर्ड है. लेकिन, इस बड़े रिकॉर्ड को एक टीम ने धाराशाही कर दिया है. निर्धारित 20 ओवर्स में 1 विकेट के नुकसान पर ठोक दिए 427 रन. आइए आपको बताते हैं उस टीम के बारे में...
टी20 फॉर्मेंट में इस टीम ने Team India का तोड़ा रिकॉर्ड
टी20 फॉर्मेंट में इस टीम ने Team India का तोड़ा रिकॉर्ड Photograph: ( Google Image )
साल 2024 में भारत और बांग्लादेश का टी20 मैच में आमना-सामना हुआ था. इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए थे. जिसके बाद भारत ने इतिहास रच दिया. भारत एक में सबसे बड़ा टोटल बनाने वाली तीसरी टीम भी बन गई थी. लेकिन, उससे पहले यह रिकॉर्ड साल 2023 में अर्जेंटीना की वूमेंट टीम ने तोड़ दिया था.
दरअसल, अर्जेंटीना और चिल्ली के बीच एक मैच खेला गया था. अर्जेंटीना महिला क्रिकेट टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 427 रन बना दिए जो कि अब तक महिला क्रिकेट टीमों का यह एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर है. ऐसे में दात देनी होगी अर्जेटीना की टीम की. जिन्होंनों भारत की पुरूष टीम को पीछे छोड़ दिया.
ARG Women vs Chile (W), 1st T20I at Buenos Aires, ARG v CHI (W), Oct 13 2023 - Full Scorecard
Argentina Women vs Chile Women : चिली वूमेंस टीम ने कचाई नाक
अर्जेंटीना महिला बनाम चिली महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेले गए मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डाले तो अर्जेंटीना ने पहले बैटिंग की और निर्धारित 20 ओवर्स में 1 विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाए. लूसिया ट्रैलर के रूप में 350 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गिरा. जिन्होंने 84 गेंदों में 169 रनों की यादगार पारी खेली. जबकि उनकी जोड़ीदार अल्बर्टिना गैलन ने नाबाद 145 रनों की पारी खेली.
वहीं इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी चिली महिला क्रिकेट टीम बुरी तरह से दबाब में बिखर गई और15 ओवर्स में सिर्फ 63 रन ही बनाकर ढेर हो गई. इस दौरान 7 बल्लेबाज ऐसे रहे कि वे अपना खाता भी नहीं खोल सके. जिसकी वजह से उस मुकाबले को अर्जेटीना ने 364 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया.