एमएस धोनी की वजह से खत्म होने वाला था रोहित शर्मा का करियर! एशिया कप 2023 से पहले बड़ा खुलासा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
एमएस धोनी की वजह से खत्म होने वाला था Rohit Sharma का करियर! एशिया कप 2023 से पहले बड़ा खुलासा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप 2023 के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। बीसीसीआई ने 21 अगस्त को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में 17 सदस्यीय टीम की घोषणा करके टूर्नामेंट की ओर एक और कदम बढ़ाया। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा किया है. इस खिलाड़ी ने बताया है कि वर्ल्ड कप 2011 में भारतीय चयनकर्ता रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का चयन करना चाहते थे, लेकिन एमएस धोनी की वजह से उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा।

Rohit Sharma को लेकर पूर्व खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा

Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा 21 अगस्त को एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा के बाद भारत के पूर्व खिलाड़ी राजा वेंकट ने बड़ा खुलासा किया है। 2008 से 2012 तक भारतीय टीम के चयन पैनल का हिस्सा रहे राजा वेंकट ने बताया कि विश्व कप 2011 में मुख्य चयनकर्ता रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम में जगह देना चाहते थे। इस खिलाड़ी ने रेवस्पोर्ट्स नामक एक चैनल से बात करते हुए बताया कि,

"जब हम विश्व कप के लिए टीम का चयन करने बैठे, तो रोहित हमारी योजना में थे। कोच गैरी कर्स्टन को भी लगा कि यह एक आदर्श चयन था, लेकिन रोहित शर्मा को 2011 विश्व कप टीम के लिए नहीं चुना गया क्योंकि कप्तान एमएस धोनी थे और वह पीयूष चावला को टीम में चाहते थे। इसलिए कोच ने भी अपना फैसला बदल दिया। लेकिन मुझे लगता है कि रोहित शर्मा अच्छा विकल्प थे।" 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

भारत की हुई थी जीत 

Rohit Sharma

गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भले ही वर्ल्ड कप 2011 का हिस्सा नहीं बनाया गया था, लेकिन एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने इस सीजन खिताबी जीत दर्ज़ की थी। विराट कोहली, युवराज सिंह, गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी थी।

हालांकि, युवराज सिंह भारत में विश्व कप में भारत के लिए स्टार थे। उन्होंने बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज़ के खिताब से नवाजा गया था। तत्कालीन भारतीय कप्तान ने भी विजयी छक्का लगाकर भारत को टूर्नामेंट जीतने में मदद की।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

MS Dhoni Rohit Sharma indian cricket team asia cup 2023