Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 17वें सीजन में MI की शुरूआत हार के साथ हुई है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम बुरे दौर से गुजर रही है. 3 मैचों में हार के बाद फ्रेंचाइजी को काफी आलोचनाओं से भी जूझना पड़ रहा है. ऐसा सिर्फ नए नवेले कप्तान के साथ ही नहीं बल्कि इस तरह की परिस्थितियों से रोहित शर्मा को भी जूझना पड़ा है.
बता दें कि आईपीएल में इस टीम का इतिहास रहा है कि कभी जीत के साथ शुरूआत नहीं हुई. हर टूर्नामेंट में पहली जीत के लिए कभी 8 तो कभी 5 लगातार मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी. लेकिन, इसके बावजूद भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पलटवार करते हुए प्लेऑफ के लिए जगह बनाई. इसलिए माना जाता है उनकी हार में जीत छिपी है...
पहले सीजन में Mumbai Indians ने हारे 5 मैच
- मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) साल 2013 के बाद भले ही नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरी हो. लेकिन, इस टीम के खिलाड़ियों ने शुरुआत में हारने की परंपरा को जारी रखा है.
- साल 2013 में रोहित शर्मा पहली बार इस टीम के कप्तान बने थे. उनकी कप्तानी में टीम को शुरुआत में 5 मैचों में हार नसीब हुई थी.
- लेकिन, यह टीम वापसी करना जानती है. फिर 16 मैचों में से 11 मैचों में जीत दर्ज कर मुंबई ने प्लेऑफ में जगह बनाई. इसी के साथ अंक तालिक में दूसरे पायदान पर रही थी.
2014 में पहली जीत के लिए लगा 6 मैचों का समय
- IPL 2014 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पहली जीत के लिए 6 मैचों का इंतजार करना पड़ा. इस साल टीम को लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
- लेकिन, इस टीम ने हार नहीं मानी और मुंबई इंडियंस ने फिर से खतरनाक कमबैक किया. पंजाब किंग्स के खिलाफ पहली जीत दर्ज की.
- इसके बाद मुंबई ने 9 जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह बनाई, उनकी वापसी करने के बाद हर एक टीम ही नहीं क्रिकेट जगत के माने जाने चेहरे दंग रह गए थे.
साल 2015 में 4 मैच हारने के बावजूद जीता टाइटल
- मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए साल बदला, लेकिन टीम का रवैया नहीं. साल 2015 में लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.
- जिसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े होने शुरु हो गए थे. लेकिन, उसके बाद RCB के खिलाफ 5वें मैच में पहली जीत मिली.
- फिर MI ने लगातार 5 मैचों में जीत दर्ज की. लगातार हार के बावजूद इस साल टीम आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही, जो मुंबई के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं था.
साल 2022 में दर्ज हुआ हार का शर्मनाक रिकॉर्ड
- आईपीएल के इतिहास में लगातार हार के हिसाब से कोई सीजन कोई साल सबसे बुरा गुजरा है तो वह साल 2022 का होगा.
- इस साल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपनी हार के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ डाले थे और लगातार 1-2 नहीं बल्कि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.
- यह अपने आप में एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना था. एक सीजन में लगातर 8 मैचों में हार वाकई किसी को भी हैरान कर सकती है.
- इस साल मुंबई ने 14 में से कुल 4 मैच जीते और 10 मैचों में शिकस्त का मुंह देखना पड़ा. इस खराब प्रदर्शन के चलते मुंबई इंडियंस अंक तालिका में सबसे नीचने पायदान पर रही.
क्या 2024 में भी हार बनेगी मुंबई के जीत की वजह
- साल फिर बदल गया है लेकिन मुंबई के हार से शुरूआत का सिलसिला ज्यों का त्यों है.
- आईपीएल 2024 में भी MI ने हार के साथ अपने नए सीजन का आगाज किया है. लेकिन, क्या इस शिकस्त में मुंबई की जीत छिपी है.
- फिलहाल इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल होगा. लेकिन, मुंबई इंडियंस का कमबैक अक्सर खतरनाक साबित हुआ है. ऐसे में पासा पलट सकता है. क्योंकि ट्रॉफी की जीत की रेस से अभी भी हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम बाहर नहीं हुई है.
यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 में मयंक यादव को मौका देना साबित होगा बेवकूफी, ये 4 बड़े कारण दे रहे हैं गवाही