रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को कौन नहीं जानता. वर्तमान में भारतीय टीम के सबसे अच्छे आलराउंडर खिलाड़ी के रूप में जाने जाने वाले रविन्द्र जडेजा ने ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी टीम को जीत दिलाई है. देश के कई युवा खिलाड़ी अब उनकी तरह बनना चाहते हैं. इसी बीच आज हम आपको ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जो घरेलू क्रिकेट में गेंद और बल्ले दोनों से ही बेतरीन प्रदर्शन कर रहा है. उसका भी नाम जडेजा ही है और उसने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन करने वाले दरवाजे पर दस्तक दे दी है. अब इंतजार है तो बस बुलावे का.
नाम है धर्मेन्द्र सिंह जडेजा (Dharmendrasinh Jadeja)
सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 30 वर्षीय धर्मेन्द्र सिंह जडेजा (Dharmendrasinh Jadeja) ने 2013 से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. जिसके बाद से वो लिस्ट ए, प्रथम श्रेणी और घरेलू टी20 मैचों में लगातार सक्रिय हैं. साथ ही कई बार मैच जिताऊ प्रदर्शन कर के अपनी टीम को मैच जितवा चुके हैं.
जडेजा ने अपने लिस्ट ए के 51 मैचों में 69 विकेट के साथ ही 347 रन बनाए हैं. यही नहीं इस खिलाड़ी ने 41 घरेलू टी20 मैचों में भी 27 विकेट के साथ ही 144 रन अपने नाम किए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं जडेजा ने प्रथम श्रेणी मैचों में भी टीम की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. धर्मेन्द्र ने अपने प्रथम श्रेणी के 60 मैचों में 237 विकेट लेने के साथ ही 5 अर्धशतकों की मदद से 1311 रन अपने नाम किए हैं.
सौराष्ट्र के लिए 50 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी
धर्मेन्द्र सिंह जडेजा (Dharmendrasinh Jadeja) पहले खिलाड़ी बने जिसने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की तरफ से एक ही सीजन में 50 विकेट लिए हों. यह कारनामा उन्होंने 2019 में किया था. इतना ही नहीं जडेजा ने 2017-18 के रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की तरफ से सबसे ज्यादा 34 विकेट लिए थे. उनका यह कारनामा 2018-19 की रणजी ट्रॉफी में भी जारी रहा.
जहां इस खिलाड़ी ने सौराष्ट्र की तरफ से ग्रुप स्टेज के 8 मैचों में सबसे ज्यादा 38 विकेट अपने नाम कर लिए. उन्हें 2019-20 की दिलीप ट्रॉफी के ली इंडिया ग्रीन की टीम में भी चुना गया था. अब तो बस यह इन्तजार है कि कब भारतीय प्रबंधन उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए बुलाता है.