आईपीएल 2021 का 16वां मैच दो रॉयल्स टीमों के बीच यानि राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाने वाला है। ये एक कांटे की टक्कर होगी, क्योंकि राजस्थान वापसी की कोशिश करेगी, तो वहीं RCB अपनी जीत की लय को बनाए रखना चाहेगी। तो आइए आपको मैच के शुरू होने से पहले बताते हैं क्या हो सकते हैं दोनों टीमों में बदलाव।
ओपनिंग जोड़ी में हो सकता है बदलाव?
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने इस बार इतिहास रचते हुए अपने शुरुआती तीन मैचों में लगातार जीत दर्ज की है। टीम के लिए ओपनिंग विराट कोहली-देवदत्त पडिक्कल ओपनिंग करते नजर आएंगे।
दूसरी तरफ, राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ओपनिंग जोड़ी में बदलाव कर सकते हैं। मनन वोहरा पिछले तीन मैचों में राजस्थान के लिए ओपनिंग कर चुके हैं, मगर अब तक टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाया है। ऐसे में कप्तान वोहरा की जगह यशस्वी जायसवाल को जोस बटलर के साथ पारी का आगाज करने भेज सकते हैं।
पिछले मैच में कैसा रहा प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम बैक टू बैक 3 जीत दर्ज कर चुकी है। पिछले मैच में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने RCB ने कमाल की जीत दर्ज की थी। इसलिए इस मैच में आरसीबी का पलड़ा भारी माना जा सकता है, वैसे हैड टू हैड में तो दोनों ही टीमों के आंकड़ें समान हैं।
वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम को वापसी की जरुरत है। अब तक खेले 3 मैचों में वह सिर्फ एक ही जीत दर्ज कर सकी है। इसलिए अब यदि उन्हें प्लेऑफ में एंट्री करनी है, तो यकीनन उन्हें पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरना होगा।
ये हो सकती हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, काइल जैमिसन, वॉशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।