खुद की मेहनत से नहीं बल्कि CSK के इस खिलाड़ी की मदद से जीता RCB, नहीं तो किसी भी हाल में हार थी पक्की

Published - 04 May 2025, 12:37 PM | Updated - 04 May 2025, 12:42 PM

Khaleel Ahmed Give Too Many Runs In Csk Vs Rcb Match 1

CSK: आईपीएल 2025 में बीती रात को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में मैच खेला गया। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके को 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक मैच काफी रोमांचक था।

सीएसके (CSK) के बल्लेबाजों ने मैच जीतने की हर कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। लेकिन यहां पर हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जोकि सीएसके की टीम से खेलते हुए अपनी ही टीम के लिए हार का एक प्रमुख कारण बन गया है। कौन है ये खिलाड़ी? कैसे इस खिलाड़ी ने की आरसीबी की जीतने में मदद? जानिए...

CSK के इस खिलाड़ी की वजह RCB को मिली आसान जीत!

Khaleel Ahmed Give Too Many Runs In Csk Vs Rcb Match

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने बीती रात को एक बेहद रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रनों से मात दी। इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के ही एक खिलाड़ी को ट्रोल कर दिया। दरअसल, हम यहां पर खलील अहमद के बारे में बात कर रहे हैं। खलील अहमद ने इस मैच में ढ़ेरों रन विरोधी टीम की झोली में डाल दिए। जिसके चलते आरसीबी 213 रनों के स्कोर तक जा पहुंची।

करीब 22 की इकोनॉमी से CSK गेंदबाद खलील अहमद ने खर्चे रन

खलील अहमद ने आरसीबी (RCB) के खिलाफ जमकर रन खर्च किए। उन्होंने सिर्फ तीन ओवर ही गेंदबाजी की। जिसमें उन्होंने 65 रन खर्च कर दिए। इस दौरान वो कोई विकेट भी हासिल नहीं कर सके हैं। इसी के साथ ही वो आरसीबी की पारी के 19वें ओवर में भी गेंदबाजी के लिए उतरे। जहां पर उन्होंने 33 रन लुटाए।

उन्होंने आईपीएल 2025 का सबसे महंगा ओवर फेंका। इसी के साथ ही वो आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए उन्होंने 4 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। खलील से पहले साल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लुंगी एंगिडी और 2021 में सैम करन ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 30-30 रन लुटाए थे।

सिर्फ दो रनों से मिली CSK को हार

चेन्नई सुपर किंग्स को आरसीबी (RCB) के खिलाफ सिर्फ दो रनों से हार मिली है। मैच की बात करें, तो सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। जहां पर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की हाफ सेंचुरी के चलते 213 रन बना डाले। इसके बाद सीएसके बल्लेबाजी के लिए आई। आयुष म्हात्रे ने 94 रनों की पारी खेली। वहीं, रवींद्र जडेजा ने भी नाबाद 77 रन बनाए। लेकिन दोनों खिलाड़ी मिलकर भी सीएसके को जीत नहीं दिला सके।

ये भी पढे़ं- IPL 2025 प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई CSK, लेकिन Ambati Rayudu जाने कौन सा देख रहे सपना, दिया खून खौलने वाला बयान

Tagged:

csk CSK vs RCB IPL 2025 Khaleel Ahmed
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर