RCB: भारत में महिला प्रीमियर लीग 2024 (Womens Premier League 2024) का दूसरा सीजन खेला जा रहा है. फैंस को इस टूर्नामेंट में एक बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. लीग का दूसरा मुकाबला शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला और यूपी वारियर्स (RCB vs UP Warriorz) के बीच चिन्नास्वामी में खेला गया.
इस मैच को जीतने के लिए यूपी वारियर्स को अंतिम गेंद पर 5 रन चाहिए थे. लेकिन, दीप्ति शर्मा 2 ही रन बना पाईं और आरसीबी इसे 3 रनों से अपने नाम करने में सफल रही. जिसके बाद टीम के खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कप्तान स्मृति मंधाना से लेकर बाकी टीम के साथी खिलाड़ियों ने इस जीत का जश्न ऐसा मनाया जैसे आरसीबी ने फाइनल मैच की ट्रॉफी को अपने नाम किया हो. इसका अंदाजा आप वायरल हो रही जश्न की वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.
करीबी मुकाबले में RCB ने यूवी वारियर्स को 2 रन से हराया
चिन्नास्वामी में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला और यूपी वारियर्स (RCB vs UP Warriorz) के बीच खेला गया. इस करीबी मुकाबले में RCB ने अंतिम ओवर में 2 रनों से बाजी मार ली. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए. जवाब में यूपी वारियर्स की टीम 155 रन ही बना सकीं. बता दें कि अंतिम ओवर में यूपी को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे.
लेकिन, दीप्ति ने लगातार दो डॉट बॉल खेली और अगली गेंद पर मिडविकेट पर चौका जड़ दिया. जिसके बाद फैंस हीं दोनों टीमों की खिलाड़ियों की धड़कन भी तेज हो गई थी. क्योंकि 1 गेंद पर 5 रन चाहिए थे यां से किसी भी टीम के पाले में जा सकता था. लेकिन, दीप्ति ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की. उन्हें सिर्फ 2 रन ही मिल सके. इस तरह RCB ने 3 रन से पहला मैच अपना नाम कर लिया.
RCB ने खास अंदाज में जीत को किया सेलिब्रेट
चैलेंजर्स बैंगलोर महिला (RCBW) की जीत की हीरों शोभना आशा रही. जिन्होंने 5 विकेट हासिल किए. इसी के साथ वह इस लीग में 5 विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई है. इसके अलावा विकेट कीपर बल्लेबादज ऋचा घोष ने 37 गेंदों में 62 रनों की तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी में 12 चौके देखने को मिले.
ऐसे में RCB खिलाड़ी पहली जीत का सेलिब्रेशन करने में कहां पीछे रहने वाले थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि कप्तान स्मृति मंधाना जीत की खुशी में हवा में छलांग लगाते हुए दोनों हाथ हवा में उठा दिए. जबकि एलिसे पेरी ने श्रेयंका पाटिल को गले लगया. जबकि शोभना आशा ने भी अन्य साथियों के जमकर सेलिब्रेशन किया.
यहां देखे VIDEO
BACK TO BACK LAST BALL FINISH.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 24, 2024
- WPL 2024 already a blockbuster. 🔥 pic.twitter.com/lhXa2Lk90G
यह भी पढ़ें: सरफराज खान ने नहीं सुधारी ये गलती, तो IND vs ENG टेस्ट सीरीज हो जाएगी करियर की आखिरी, कभी नहीं मिलेगा दोबारा मौका