"ये तो लेडी धोनी निकली", ऋचा घोष ने 37 गेंदों में 62 रन कूटकर बचाई RCB की लाज, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने लुटाया प्यार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"ये तो लेडी धोनी निकली", Richa Ghosh ने 37 गेंदों में 62 रन कूटकर बचाई RCB की लाज, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

शनिवार को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाज ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से तबाही मचा दी है। बेंगलुरु के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें ऋचा घोषणा ने छक्के-चौकों की बरसात कर रनों का अंबार लगा दिया। उनकी (Richa Ghosh) बल्लेबाजी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु 20 ओवर में 157 रन बनाने में कामयाब रही। इसके बाद ऋचा घोष की सोशल मीडिया खूब वाहवाही हुई। 

Richa Ghosh की बल्लेबाजी ने लगाई यूपी के गेंदबाजों की क्लास 

Richa Ghosh

महिला प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला और यूपी वॉरियर्स महिला के बीच खेला गया। टॉस जीतकर एलिसा हेली ने पहले बल्लेबाजी के लिए स्मृति मंधाना की टीम को बुलाया। लेकिन सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन और कप्तान स्मृति मंधाना आरसीबी को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहीं। इनके बाद एलिस पेरी भी आठ रन बनाकर पवेलीयन लौट गईं।

हालांकि, ये तीनों विकेट गिर जाने के बाद एस मेघना और ऋचा घोष (Richa Ghosh) की बल्लेबाजी ने सनसनी मचा दी। दोनों बल्लेबाजों ने यूपी के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इस बीच ऋचा घोष और एस मेघना ने चौथे विकेट के लिए 71 रन की बड़ी साझेदारी की और टीम की मैच में वापसी करवाई। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया।

एस मेघना ने 44 गेंदों में 53 रन बनाए, जबकि ऋचा घोष के बल्ले से 37 गेंदों में 62 रन निकलें। इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 158 रन का लक्ष्य निर्धारित कर दिया। दूसरी ओर, ऋचा घोष (Richa Ghosh) अपनी तूफानी पारी के लिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती नजर आईं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Richa Ghosh की हुई सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही 

https://twitter.com/Clutch_Kohli/status/1761406597362831711

https://twitter.com/GstGangu/status/1761406702308696098

https://twitter.com/Art__Van_delay/status/1761406768817815685

WPL 2024 smriti mandhana Richa Ghosh