New Update
RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 2008 में हुई थी. 2024 लीग का 17 वां सीजन है. पिछले 16 सीजन में आरसीबी कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है. टीम हर साल नए जोश के साथ उतरती है और चैंपियन बनने का दावा करती है लेकिन कुछ ही मैचों के बाद आरसीबी का जोश पस्त हो जाता है और वो खिताब की दौर से बाहर हो जाती है. मौजूदा सीजन भी टीम के लिए ऐसा ही रहा है. इसी बीच एक दिग्गज क्रिकेटर ने आरसीबी (RCB) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
RCB नहीं जीतेगी आईपीएल
- भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2 विश्व कप जीतने वाले और आईपीएल में सीएसके और एमआई के साथ रहते खिताब जीतने वाले दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) आरसीबी पर बड़ा बयान दिया है.
- हरभजन सिंह ने कहा है कि, जो लोग आरसीबी के लिए नीलामी में बैठते हैं वे क्या देखकर खिलाड़ियों को चुनते हैं.
- उन्हें समझना होगा कि अगर टीम में अच्छे गेंदबाज नहीं होंगे तो आरसीबी कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाएगी.
ये भी पढ़ें- रचिन रवींद्र की होगी वापसी, तो 180 IPL मैच खेलने वाला होगा बाहर, SRH के खिलाफ ऐसी हो सकती है CSK की 11
बयान कितना सही
- हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आरसीबी की गेंदबाजी को लेकर जो बयान दिया है वो कहीं न कहीं सही है और मौजूदा सीजन में ही उसका असर दिख रहा है.
- टीम के पास कोई वर्ल्ड क्लास तेज गेंदबाज और स्पिनर नहीं है जो बल्लेबाजों को दबाव में ला सके. मौजूदा टीम में सबसे बडे़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं जो बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं.
- उनके अलावा टीम में ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी टीम में अपनी मजबूत जगह रखता हो.
- ऐसी स्थिति नहीं बनती अगर नीलामी के दौरान मैनेजमेंट ने गेंदबाजों पर ध्यान रखा होता. बता दें कि आईपीएल का श्रेष्ठ स्कोर 287, जो इसी सीजन में बना है. आरसीबी के खिलाफ ही बना है.
RCB का आईपीएल में सफर
- आरसीबी (RCB) पिछले 16 साल में 3 बार आईपीएल के फाइनल में पहुँची है.
- 2009, 2011 और 2016 का फाइनल आरसीबी खेली है और तीनो ही मौकों पर टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
- आईपीएळ 2024 में टीम 9 मैच में 7 हार के साथ 10 वें स्थान पर है.
- इस सीजन भी टीम प्लेऑफ की दौर से बाहर हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- शादी में ढोल बजाने पहुंचे हार्दिक पांड्या, फटीचर हालत देख लोगों के उड़े होश, VIDEO हुआ वायरल