Rachin Ravindra: न्यूजीलैंड टीम के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है। अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से उन्होंने गेंदबाजों पर जमकर कहर बरपाया। साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी कर दर्शकों को काफी प्रभावित किया। रचिन रवींद्र की इस बल्लेबाजों को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल के धाकड़ टीम रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) को अगले साल अपने खेमे में जोड़ने के लिए जी-जान लगा सकती है।
Rachin Ravindra को अपने टीम से जोड़ सकती है ये टीम
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है। 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया। इसमें धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने अपनी धुआंधार पारी से फैंस को काफी प्रभावित किया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपने वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में ही शतक जड़ा।
रचिन रविंद्र ने इंग्लैंड के साथ हुई भिड़ंत में 96 गेंद में 123 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली। इतना ही नहीं, उन्होंने गेंदबाजी से भी कमाल किया और एक विकेट झटकाया। रचिन रवींद्र का ये ऑलराउंडर प्रदर्शन देख सभी ने उनकी तारीफ की। इसी बीच उनके आईपीएल 2024 खेलने की संभवानाएं भी बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
इस टीम की जर्सी में आ सकते हैं Rachin Ravindra नजर
आईपीएल 2024 के ऑक्शन के दौरान रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) पर कई टीम बोली लगा सकती है। आईपीएल फ्रेंचाईजियां उन्हें अपने खेमे में शामिल करने के लिए बड़ी बोली लगा सकती है। लेकिन रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम उन्हें खरीदने के लिए अपनी तिजोरी खाली कर सकती है। आरसीबी हर साल ट्रॉफी जीतने की उम्मीद के साथ अभियान का आगाज करती है, मगर उसके हाथ हमेशा निराशा ही लगती है। ऐसे में आईपीएल 2024 को जीतने के लिए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु रचिन रवींद्र को खरीद सकती है। वहीं अपने दमदार प्रदर्शन से टीम को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में मजबूती प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा