चैंपियन बनने के सपने देख रही RCB का प्लेऑफ से भी कटा पत्ता, IPL 2025 से पहले फाइनल में जाने का टूटा सपना

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण (IPL 2025) का बिगुल बज चुका है। 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होगी। लेकिन इससे पहले आरसीबी ने अपने नए कप्तान...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2025

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण (IPL 2025) का बिगुल बज चुका है। 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होगी। लेकिन इससे पहले आरसीबी ने अपने नए कप्तान का ऐलान किया था। वहीं, अब टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरू होने से पहले ही बैंगलुरु (RCB) के फाइनल में जाना का सपना चकनाचूर हो गया है। 

IPL 2025 से पहले फाइनल में जाने का टूटा सपना

IPL 2025 (4)

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। दो सप्ताह बाद सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले आरसीबी के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, वर्तमान में महिला प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन भारत में किया जा रहा है। इसमें स्मृति मांधना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जिसके चलते उसके फाइनल में जाने की संभावनाएं काफी कम हो गई है। 

प्लेऑफ़ में जगह बनाना हुआ मुश्किल 

गुजरात जायंट्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने डब्ल्यूपीएल 2025 की शानदार शुरुआत की थी, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वो फाइनल में जगह बना लेगी। लेकिन इसके बाद उसको चार मैच में लगातार हार का मुंह देखना पड़ा, जिसकी वजह से अब वह बाहर होने की कगार पर आ गई है। हालांकि, अभी भी बैंगलुरु के पास प्लेऑफ़ में जगह बनाने की संभावनाएं हैं। स्मृति मांधना एंड कंपनी को यूपी और मुंबई के खिलाफ अपना अगला मैच खेलना है। अगर इन दोनों मैच को टीम बड़ी अंतर से जीत जाती है तो उसके लिए प्लेऑफ़ का टिकट हासिल करना आसान हो जाएगा। 

22 मार्च से शुरू होगा IPL 2025 का आगाज 

लगातार चार हार झेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) का नेट रन रेट काफी खराब हो गया है। इसमें सुधार करने के लिए उसे अपने अगले दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। वहीं, अगर बात की जाए IPL 2025 (IPL 2025) की तो 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ओपनिंग मैच खेला जाना है। जबकि 25 मई को ईडन गार्डन्स में ही फाइनल मैच का आयोजन होगा। वहीं, 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच सीजन का महामुकाबला होगा। 

यह भी पढें: अक्षर पटेल की फॉर्म बनी इन 3 खिलाड़ियों के लिए सिरदर्द, टीम में मौका मिलना तो दूर, इनका नाम भी भूल जाएंगे लोग

यह भी पढें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए इन 11 खिलाड़ियों की जगह हुई पक्की, इन 5 स्पिनर को मिला मौका!

smriti mandhana RCB WPL IPL 2025