RCB vs CSK: CSK के खिलाफ ब्लैक बैंड पहनकर उतरे RCB के खिलाड़ी, जानें क्या है वजह?

Published - 12 Apr 2022, 05:15 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:26 AM

CSK vs RCB: हारने के बाद भी RCB ने रचा इतिहास, दुबे-उथप्पा की पारी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, मैच में बन...

RCB: आईपीएल 2022 में आज यानी 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच लीग स्टेज का 22वां मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया है. रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे सीएसके के लिए अहम पारियां खेल रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. हालांकि इस मैच के दौरान आरसीबी (RCB) के खिलाड़ियों ने काले रंग का आर्म बैंड पहन रखा है. आइये आपको बताते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है.

RCB के खिलाड़ियों ने पहना ब्लैक आर्म बैंड

Faf Du Plesis

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाड़ी ब्लैक आर्म बैंड पहने हुए नज़र आ रहे हैं. दरअसल, इसकी अहम वजह है कि आरसीबी के स्टार गेंदबाज़ ऑलराउंडर हर्षल पटेल की बहन का हाल ही में निधन हुआ है. जिसके चलते हर्षल भी आरसीबी के बायो बबल को छोड़ वापिस अपने घर लौट गए हैं. ऐसे में आरसीबी ने उनकी बहन को श्रद्धांजलि देने के लिए ब्लैक आर्म बैंड सीएसके के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में पहना है.

RCB को रास आ रही है डु प्लेसिस की कप्तानी

Faf Du PLesis

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का आगाज़ आईपीएल 2022 में काफी धमाकेदार हुआ है. आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद लगातार कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस को मात दी है.

टीम के नए कप्तान फाफ डुप्लिसिस ने आरसीबी की सफलता में अहम भूमिका निभाई है. इनकी कप्तानी में विराट कोहली का बल्ला भी जमकर बोल रहा है. साथ ही गेंदबाज़ी भी कमाल की रही है. साथ ही अब ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड भी आरसीबी के साथ जुड़ गए हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया 217 रनों का विशाल लक्ष्य

Shivam Dube-Robin Uthappa

आरसीबी (RCB) ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया था. जोकि ज़्यादा असरदार साबित नहीं हुआ. ग़ौरतलब है कि चेन्नई की पारी की शुरुआत काफी खराब रही थी. सीएसके ने अपने 2 विकेट 40 रन के अंदर-अंदर ही खो दिए थे.

लेकिन उसके बाद रोबिन उथप्पा और शिवम दुबे की साझेदारी ने कहर ढा दिया. दोनों खिलाड़यों ने मिलकर चौथी विकेट के लिए 165 रन जोड़े और आरसीबी के सामने 217 रनों का बड़ा लक्ष्य रख दिया. जहां उथप्पा ने 50 गेंदों में 88 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 9 छक्के शामिल थे, वहीं शिवम दुबे ने भी मात्र 46 गेंदों में 95 रन जड़ दिए, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे. बहरहाल, अगर अब आरसीबी को टूर्नामेंट का अपना चौथा मुकाबला जीतकर टेबल टॉपर बनना है तो 216 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल करना होगा.

Tagged:

IPL 2022 RCB faf du plesis harshal patel royal challengers banglore