RCB vs SRH: बेंगलुरु को हराकर हैदराबाद करेगी खेला, या पाटीदार एंड कंपनी को मिलेगी जीत, देखे हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
Published - 22 May 2025, 05:29 PM

Table of Contents
RCB vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह घमासान मुकाबला लखनऊ स्थित भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs SRH) पहले ही प्लेऑफ में टिकट कंफर्म कर चुकी है तो दूसरी तरफ हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद कमिंस एंड कंपनी बेंगलुरु की उम्मीदों को गहरी चोट पहुंचाने का कार्य कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स कैसा रहा है।
रॉयल चैलेंजर्स पर हैदराबाद भारी

आईपीएल 2025 में जहां एक तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs SRH) ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है तो दूसरी तरफ उप विजेता सनराइजर्स हैदराबाद अपने तीनों विभाग में संघर्ष करती दिखाई दी है। हालांकि, हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 13 मुकाबले हैदराबाद ने जीते हैं तो 11 बार बेंगलुरु ने बाजी मारी है।
वहीं, एक मुकाबला का परिणाम नहीं निकल सका था। खास बात यह है कि साल 2016 के खिताबी मुकाबले में हैदराबाद (RCB vs SRH) ने ही बेंगलुरु को हराकर उनका ट्रॉफी उठाने का सपना चकनाचूर कर दिया था।
पिछले पांच मैचों में कौन आगे?
हेड टू हेड के ओवर ऑल आंकड़ों पर भले ही सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) का पलड़ा भारी दिख रहा है, लेकिन अंतिम पांच मैचों में यह पलड़ा बेंगलुरु की तरफ झुकता दिखाई दे रहा है। दरअसल, आखिरी पांच मुकाबलों में से 3 बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बाजी मारी है तो सिर्फ दो बार हैदराबाद आरसीबी को हराने में कामयाब रहा है। वहीं, आईपीएल 2025 में यह दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी तो देखना दिलचस्प होगा कि पलड़ा किसकी तरफ झुकता दिखाई दे रहा है।
हैदराबाद कर सकती है खेला (RCB vs SRH)
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर बड़ा उलटफेर कर सकती है। दरअसल, हैदराबाद ने अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर उनके प्लेऑफ में पहुंचने का सपना तोड़ दिया था तो वहीं, रजत पाटीदार एंड कंपनी चाहेगी कि वह ग्रुप स्टेज के मुकाबले टॉप 2 में समाप्त करें, लेकिन अगर वह यह मुकाबला हार जाती है तो फिर उनका टॉप 2 में बना रहना मुश्किल हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Jacob Bethell हुए आईपीएल 2025 से बाहर, रातों-रात इस खिलाड़ी को RCB ने जोड़ा अपने साथ
ये भी पढ़ें- Mukesh Kumar के खिलाफ BCCI ने लिया बड़ा एक्शन, दिल्ली कैपिटल्स के हारने के बाद भी जख्म पर रगड़ा नमक
Tagged:
RCB vs SRH IPL 2025 RCB vs SRH Head To Head