RCB vs SRH: फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, RCB की प्लेइंग-XI से मोहम्मद सिराज समेत 2 खिलाड़ी हुए बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RCB vs SRH: फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, RCB की प्लेइंग-XI से मोहम्मद सिराज समेत 2 खिलाड़ी हुए बाहर

सोमवार को बैंगलोर में आईपीएल 2024 का 30वां मुकाबला खेला जा रहा है। एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के आमने-सामने है। फ़ाफ डु प्लेसिस एंड कंपनी मौजूदा सीजन में काफी कमजोर नजर आ रही है। आरसीबी छह में से एक ही मुकाबला जीत सकी है।

जबकि SRH ने पांच में से दो मैच ही मैच हार झेलनी है। लेकिन RCB vs SRH मैच जीतकर बैंगलुरु अपने प्लेऑफ़ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखने की कोशिश करेगी। वहीं, मैच (RCB vs SRH) शुरू होने से पहले टॉस हुआ, जिसको जीतकर फ़ाफ डु प्लेसिस ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 

RCB vs SRH: पहले गेंदबाजी करेगी बेंगलुरू 

  • इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन नाटकीय अंदाज में धीरे-धीरे बढ़ रहा है। खिलाड़ियों ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से इसके रोमांच को दोगुना कर दिया है। वहीं, सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) की टीम सीजन के 30वें मुकाबले के लिए आमने-सामने है।
  • बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम को इस मैच की मजेबनी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएल 2024 में सबसे कमजोर नजर आ रही आरसीबी इस मैच को किसी भी कीमत में जीतना चाहेगी।
  • क्योंकि वह ये मुकाबला हार जाती है तो उसके प्लेऑफ़ में जगह बनाने की राह मुश्किल हो जाएगी। हालांकि, मुकाबले के शुरू होने से पहले दोनों कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि बैंगलुरु के पक्ष पक्ष में गिरा और कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

क्या कहते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH)  के बीच 23 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 10 मैच में ही बोल्ड आर्मी जीत सकी, जबकि हैदराबाद ने 12 मैच में विजय का परचम लहराया।
  • वहीं, बात की जाए एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़ों की टीम इस दौरान आरसीबी ने पांच मैच अपने नाम किए। दूसरी ओर, हैदराबाद दो ही मुकाबले जीत पाई। एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल सका।
  • हालांकि, आईपीएल 2024 में एसआरएच मजबूत दिखाई दी है। इसलिए अपने घरेलू मैदान पर भी आरसीबी के लिए उनको चुनौती देना आसान नहीं होगा।

RCB vs SRH मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

इस मुकाबले के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को बाहर कर दिया गया है। उनको रिप्लेस करते हुए यश दयाल ने मुख्य 11 में जगह बनाई है। साथ ही न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्गयुसन इस सीजन का पहला मैच खेलने वाले हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रीस टॉप्ले, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप यश दयाल लॉकी फर्गयुसन।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी. नटराजन।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli pat cummins RCB vs SRH IPL 2024