39 चौके-13 छक्के, प्लेऑफ की लक्ष्मण रेखा बनी RCB का काल, राजस्थान के खिलाफ हुआ बुरा हाल, 4 विकेटों से हारकर हुई बाहर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru, Eliminator

RCB vs RR: बुधवार को अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच आईपीएल 2024 का मुकाबला केला गया. कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. RCB ने पहले बैटिंग की और राजस्थान के सामने जीत लिए निर्धारित 20 ओवरों में 173 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके RR की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6विकेट के नुकसान पर 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया.आइए इस मुकाबले के कुछ हाइलाइट्स पर एक नजर डालते हैं.

RCB vs RR Highlights: बैंगलोर – 172/8

RCB vs RR Highlights: पावरप्ले – 1 से 6 ओवर || बैंगलोर – 50/ 1

  • पहले ओवर में पारी शुरूआत करने फाफ डुप्लेसिस औप विराट कोहली आए. उनके सामने बाएं हाथ तेज गेंदबाज ट्रेंड बोल्ट थे. जिन्होंने सिर्फ 2 रन खर्च किए.
  • आवेश के चौथो ओवर में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से आए 17 रन. उसके बाद बोल्ट ने 5वें ओवर में कप्तान फाफ को विकेट चटका ब्रैक थ्रू दिला दिलाया
  • पॉवर प्ले के आखिरी ओवर में 2 चौके लगातर टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन तक पहुंचा दिया

7 से 15 ओवर || बैंगलोर – 125/5

  • 7वें ओवर ने रविचंद्र अश्विन ने कसी हुई गेंदबाजी की और 76 रन खर्च किए. वहीं 8वें ओलर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली के रूप में सबसे बड़ा विकेट हाथ लगा. कोहली को 33 रनों पर वापस लौटना पड़ा.
  • अश्विन ने 13वें ओवर में बैक टू बैक विकेट लेकर मैच का रूख राजस्थान की ओर मोड़ दिया, उन्होंने ग्रीन और मैक्सवेल को अपना शिकार बनाया.
  • रजत पाटीदार ने चहल के 14वें ओवर को बनाया बड़ा. 2 छक्के और 1 चौके की मदद से बटौरे 19 रन.
  • 15वें  की दूसरी गेंद पर घातक बल्लेबाजी कर रहे रजत पाटीदार को 34 रनों पर चलता कर दिया. इसी के साथ RCB पांच विकेट के नुकसान पर 125 बनाने में सफल रही.

SRH vs RR Highlights: 16 से 20 ओवर || बैंगलोर – 172/8

  • आखिरी 5 ओवरों में दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर ने आगे बढ़ाया. उन्होंने जोखिम नहीं लेते हुए धीरे धीरे पारी को आगे बढ़या.
  • उन्होंने 19वें ओवर में आवेश खान को अपना टारगेट बनाया. लेकिन सफल नहीं हो सके. उन्होंने तीसरी गेंद पर दिनेक का विकेट चटका दिया और पांचवी गेंद पर लोमरोर को चलता कर दिया.
  • 20वें RCB कर्ण शर्मा के विकेट के रूप में 13 रन ही बना सकी. इसी के साथ  आरसीबी 8 विकेट पर 172 रन ही बना सकी.

RCB vs RR Highlights: राजस्थान – 172/8

RCB vs RR Highlights: पावरप्ले – 1 से 6 ओवर || राजस्थान – 47/ 1

  • RCB की ओर से पहले ओवर में स्वप्निल सिंह गेंदबाजी करने आए. जिन्होंने महज 2 रन खर्च किए. वहीं दूसरे ओवर में सिराज नें भी किफायती गेदबादी की और 4 रन दिए.
  • जायसवाल ने पिछले दोनों ओवरों की भरमार करते हुए यश दयाल के ओवर में 4 चौकों की मदद से 16 रन बटौरे
  • पॉवर प्ले के ओवर में लॉकी फ़र्ग्युसन गेंदबाजी करने  आए. जिन्होंने दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज कोहलर कैडमोर चलता कर दिया और अफनी टीम को ब्रैक थ्रू दिलाया.

7 से 15 ओवर || राजस्थान – 126/4

  • 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर कैमरून ग्रीन ने चतुराई भरी बॉलिंग करते हुए जायसवाल का 45 रनों पर अपना शिकार बनाया
  • अगले ओर में कर्ण शर्मा आरसीबी के लिए वरदान साबित हुए उन्होंने कप्तान संजू सैमसन का 17 रनों पर बोरियां बिस्तर पैक कर दिया
  • दोनों टीमों के लिए 7 से 15 ओवरों का सफर एक जैसा ही रहा. हालांकि, आरसीबी ने राजस्थान के मुकाबले 1 विकेट अधिक गंवाया था.

SRH vs RR Highlights: 16 से 20 ओवर || राजस्थान– 174/6

  • रियान पराग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16वें ओवर को बड़ा बनाया और ग्रीन के ओवर में 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 17 रन बटौरे
  • सिराज ने 17वें ओवर में 2 विकेट लेकर एक बार मैच का रूख RCB की मैच में वापसी कराई. उन्होंने रियान पराग और हेटमायर जैसे घातक बल्लेबाजों को आउट किया.
  • यहां से राजस्थान के आखिरी 12 गेंदों में 13 रन चाहिए थे.  पॉवेल ने बैक टू बैक लॉकी फ़र्ग्युसन के ओवर में चौके जड़ दिए.
  • 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर पॉवेल ने छक्का जड़ RCB की हार की ओर छकेल दिया और मुकाबला अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़े: प्लेऑफ से बाहर होने पर MS Dhoni को लगा बड़ा सदमा, बार में बिताई रात तो शराब के नशे में CSK के खिलाड़ियों के साथ बांटा अपना गम 

RCB vs RR IPL 2024 RCB vs RR 2024