VIDEO: हसरंगा के आगे लाचार हुए सैम कुर्रन, चीते जैसी फुर्ती दिखाकर किया रन OUT, बल्लेबाज भी रह गया हक्का-बक्का

author-image
Lokesh Sharma
New Update
VIDEO: हसरंगा के आगे लाचार हुए सैम कुर्रन, चीते जैसी फुर्ती दिखाकर किया रन OUT, बल्लेबाज भी रह गया हक्का-बक्का

सैम कुर्रन पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेजर्स के बीच आईपीएल 2023 का 27वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में आरसीबी की टीम ने 24 रनों से जीत दर्ज की। वहीं पंजाब की टीम को इस टूर्नामेंट की लगातार तीसरी हार नसीब हुई। बेंगलोर की इस जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का बहुत बड़ा योगदान रहा। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ दे मैच के खिताब से नवाजा गया। इसी बीच इस मैच की दूसरी पारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में आरसीबी के स्टार स्पिनर गेंदबाज और कमाल के फिल्डर वानिन्दु हसरंगा के एक जबरदस्त थ्रो ने पीबीकेएस के कप्तान सैम कुर्रन रन आउट कर  पवेलियन की तरफ भेजा। वहीं इस रन आउट के बाद विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था। जिसका अंदाजा आप इस वीडियो को देख कर लगा सकते है।

वानिन्दु हसरंगा के सटीक थ्रो से सैम कुर्रन हुए रन आउट

publive-image

आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा था। इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछ करते हुए पंजाब की टीम बिखर गई। पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज आउट होकर महज 4 रन पर पवेलियन लौटे। वहीं इसी पारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सैम कुर्रन अपनी गलती की वजह से वानिन्दु हसरंगा की हैरतअंगेज फिल्डिंग का शिकार हुए। पारी का 10 ओवर चल रहा था। सैम कुर्रन और सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह एक-एक रन बनाने के लिए क्रीज संघर्ष कर रहे थे।

इसी बीच सैम विजय कुमार के ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए। पंजाब के कप्तान वानिन्दु हसरंगा के जबरदस्त थ्रो ने उन्हें पवेलियन की तरफ चलता किया। दरअसल, जिस गेंद पर प्रभसिमरन ने शॉट खेला था वह विकेट के बीच लेग साइड में गई थी। वहीं 30 गज के दायरे पर हसरंगा फिल्डिंग कर रहे थे। गेंद इतनी तेज थी कि जैसे ही उनके हाथ में आई उन्होंने सीधा विकेट में दे मारी और वह 10 रन बनाकर रन आउट हो गए। इस मैच में कुर्रन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। वहीं उनका विकेट चटकाने के बाद कप्तान विराट कोहली का रिएक्शन काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1649078343948726275?s=20&fbclid=IwAR0cSSN75ENxdW5p4ENZbcSE6Izp9lNAs882Ih-clB04cq8cBlPg77-Ibdo

पंजाब को मिली लगातार तीसरी हार

सैम कुर्रन की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम अपनी छठवां मुकाबला खेलने मैदान पर उतरी थी। जहां उन्हें लगातर अपनी कप्तानी में इस टूर्नामेंट की लगातार दूसरी हार मिली। हालांकि, इससे पहली हार कप्तान शिखर धवन की कप्तानी में चौथे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के विरूध्द मिली थी। वहीं इसके बाद शिखर 2 मुकाबले नही खेल सके है। जिससे टीम को कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में कापी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है।

Sam Curran Wanindu Hasaranga PBKS vs RCB IPL 2023 सैम कुर्रन