VIDEO: विराट कोहली के कप्तानी का चला जादू, DRS लेकर सिराज को दिलाई बड़ी सफलता, तो बल्लेबाज भी रह गया हक्का-बक्का

author-image
Lokesh Sharma
New Update
VIDEO: विराट कोहली के कप्तानी का चला जादू, DRS लेकर सिराज को दिलाई बड़ी सफलता, तो बल्लेबाज भी रह गया हक्का-बक्का

विराट कोहली: आईपीएल 2023 का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर के बीच खेला गया। यह मुकाबला मौहाली के पंजाब क्रिकेट असोशियएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबला में आरसीबी के नियमित कप्तान फाफ डू प्लेसिस की जगह स्टार खिलाड़ी विराट कोहली कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे है।

हालांकि, फाफ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने जरूर आए थे। लेकिन, मैदान पर फिल्डिंग करते हुए नजर नहीं आए। इस  मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कप्तान विराट कोहली के कमाल के रिव्यू ने मोहम्मद सिराज को दूसरी पारी के पहले ही ओवर में सफलता दिलाई। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

विराट कोहली की चालाकी से मिला मोहम्मद सिराज को विकेट

publive-image

पंजाब के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली अपने कप्तानी वाले पुराने अंदाज में मैदान में नजर आए। वह पहले की तरह ही बेबाक अंदाज में कप्तानी और रिव्यू के धाकड़ फैसले लेते हुए दिखाई दिए। कप्तानी के रूप में लंबे समय के बाद मोर्चो संभालते के साथ ही उन्होंने मैच की दूसरी पारी में एक जबरदस्त रिव्यू से एक बार फिर से सुर्खिया बटोर ली है। दरअसल, पारी का पहला ही ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान मोहम्मद सिराज के हाथ में थी।

सिराज पावरप्ले में काफी ज्यादा खतरनाक गेंदबाजी कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर चौका खाने के बाद दूसरी ही गेंद पर पंजाब के युवा सलामी बल्लेबाज अथर्व ताइडे को एलबीडब्लू आउट किया। हालांकि, अंपायर ने उनकी इस अपील को पहले नकारा था। लेकिन, विराट कोहली के रिव्यू लेने के बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। विकेट मिलने के बाद विराट कोहली और मोहम्मद सिराज का जश्न का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसका अंदाजा आप इस वीडियो को देख कर लगा सकते है।

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1649039801516187651?s=20

आरसीबी ने दिया 175 रनों का लक्ष्य

publive-image

टॉस हारक आरसबी को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। जिसे फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने दोनों हाथ से कबुला। पहले विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच 137 रनो की शतकीय साझेदारी हुई। इस दौरान दोनों हगी खिलाड़ियों ने अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने 59 और फाफ ने 84 रनों की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद टीम केवल 38 रन ही जोड़ सकी। आरसीबी ने पंजाब के सामने निर्धारित 20 ओवरो में 175 रनों का लक्ष्य रखा था।

Virat Kohli विराट कोहली मोहम्मद सिराज फाफ डू प्लेसिस virat kohli captaincy Mohammed Siraj PBKS vs RCB IPL 2023