32 चौके-14 छक्के, विराट के हाहाकार के बाद कार्तिक का पलटवार, RCB ने पंजाब को आखिरी 10 मिनट में थमाई हार

author-image
Mohit Kumar
New Update
RCB vs PBKS Highlights: 32 चौके-14 छक्के, विराट के हाहाकार के बाद कार्तिक का पलटवार, RCB ने पंजाब को आखिरी 10 मिनट में थमाई हार

RCB vs PBKS Highlights: दिनेश कार्तिक ने साबित कर दिखाया है कि शेर बूढ़ा जरूर हो सकता है लेकिन शिकार करना नहीं भूलता। 25 मार्च को 38 साल के इस खिलाड़ी ने अपने दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को एक रोमांचक जीत दिलाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 177 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था।

विराट कोहली की ओर से ताबड़तोड़ 77 रन बनाए गए, लेकिन वो टीम को मझदार में छोड़ कर चले गए। ऐसे में दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों में 28 रन बनाकर आरसीबी को जीत की दहलीज पार कराई। ये मुकाबला हर ओवर के बाद करवट बदलता हुआ नजर आया, आइए उस पर एक नजर डालते हैं।

RCB vs PBKS Highlights: पंजाब - 176/6

पॉवरप्ले - 1 से 6 ओवर || पंजाब - 40/1

  • पंजाब की पारी के पहले 2 ओवर में सिर्फ 9 रन ही आए। जिसमें से शिखर धवन ने पहली गेंद पर ही चौका जड़ा था।
  • तीसरे ओवर में जॉनी बेयरस्टो ने मोहम्मद सिरजा के खिलाफ लगातार 2 चौके जड़े। लेकिन फिर तीसरी गेंद पर आउट हो गए।
  • 5वें ओवर में शिखर धवन ने अलजारी जोसेफ के खिलाफ 2 चौके जड़े।

RCB vs PBKS Highlights: मिडल ओवर - 7 से 15 ओवर || पंजाब - 88/3

  • प्रभसिमरन सिंह 17 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए। 9वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें अपनी फिरकी के जाल में फंसाया।
  • लियम लिविंगस्टोन ने मैक्सवेल को 11वें ओवर में आड़े हाथ लेते हुए 1 छक्का और चौका जड़कर कुल 14 रन बटोर लिए।
  • 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को अलजारी जोसेफ ने चलता कर दिया। एक शॉर्ट पिच गेंद को लियम ठीक से संपर्क नहीं कर पाए और विकेटकीपर अनुज रावत को कैच थमा बैठे।
  • 2 गेंदों में पंजाब ने 2 विकेट गंवा दिए। लियम लिविंगस्टोन आउट हुई तो अगली ही गेंद पर शिखर धवन(37 गेंद 45 रन) ने गैरजरूरी हवाई शॉट खेला जो कि लॉंग ऑफ में खड़े विराट कोहली के हाथों में गया।
  • जितेश शर्मा ने मयंक डागर को 15वें ओवर में बैक टू बैक 2 छक्के जड़े।

अंतिम ओवर - 16 से 20 || पंजाब - 48/3

  • 35 गेंदों में सैम करन और जितेश शर्मा के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हुई। लेकिन फिर अगली ही गेंद पर यश दयाल ने सैम करन को चलता कर दिया। उन्होंने 17 गेंदों में 23 रन बनाए।
  • मोहम्मद सिराज ने जितेश शर्मा को 19वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट किया। बड़ा शॉट खेलने की फिराक में शर्मा ने विकेटकीपर अनुज रावत को कैच थमा दिया।
  • 20वें ओवर में शशांक सिंह ने अलजारी जोसेफ की बखिया उधेड़ी, उन्होंने 2 छक्के और 1 चौका जड़कर कुल 20 रन बटोरे और पंजाब के संयुक्त स्कोर को 176 रन तक पहुंचाया।

ये भी पढ़ें - गुजरात को रोकने के लिए CSK की प्लेइंग-XI से छेड़छाड़ करेंगे ऋतुराज? इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव

RCB vs PBKS Highlights: बैंगलोर - 178/6

पॉवरप्ले - 1 से 6 ओवर || बैंगलोर - 50/2

  • पहले ही ओवर में विराट कोहली को एक जीवनदान मिला, जॉनी बेयरस्टो ने स्लिप में एक आसान सा कैच टपका दिया। ये गेंद चौके तक गई इसके बाद विराट ने 3 लगातार चौके जड़े।
  • तीसरे ओवर में कगीसो रबाडा ने फाफ डुप्लेसिस की संघर्षपूर्ण पारी का अंत किया। फाफ ने 7 गेंदों का सामना करने के बावजूद सिर्फ 3 ही रन बनाए।
  • सैम करन के बाद चौथे ओवर में विराट कोहली ने अर्शदीप सिंह की क्लास लगाई। उन्होंने इस ओवर में 3 चौके जड़कर 13 रन हासिल किये।
  • कैमरन ग्रीन ने 5वें ओवर की चौथी गेंद पर कगीसो रबाडा के खिलाफ घुटने टेक दिए। 137 किलोमीटर की गेंद से ग्रीन के बल्ले का बाहरी किनारा लगा जो विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों में गया।

RCB vs PBKS Highlights: मिडल ओवर - 7 से 15 || बैंगलोर - 78/2

  • पॉवरप्ले खत्म होने के बाद पहले 2 ओवर में कोई बाउंड्री नहीं आई।
  • 9वें ओवर में रजत पाटीदार और विराट कोहली ने राहुल चाहर के खिलाफ हाथ खोले। दोनों ने 1-1 सिक्स जड़कर इस ओवर में कुल 15 रन बटोरे।
  • विराट कोहली ने 30 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, इसके साथ ही उन्होंने 100वीं बार टी20 क्रिकेट में पचास से ज्यादा रनों का आंकड़ा हासिल किया।
  • हरप्रीत ब्रार ने 11वें ओवर में रजत पाटीदार(18 गेंद 18 रन) को क्लीन बोल्ड किया। बैंगलोर - 86/3

RCB vs PBKS Highlights: अंतिम ओवर 16 से 20 - बैंगलोर - 50/2

  • 16वें ओवर में विराट कोहली ने हरप्रीत ब्रार के खिलाफ 2 लगातार चौके जड़े, इसके बाद अगले ओवर में उन्होंने हर्षल पटेल के खिलाफ भी यही कारनामा करने की कोशिश की। लेकिन आखिरी गेंद पर डीप पॉइंट की दिशा में कैच थमा बैठे। कोहली ने 49 गेंदों में 77 रन की पारी खेली।
  • सैम करन ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर अनुज रावत (14 गेंद 11 रन) को LBW कर दिया।
  • 18वें ओवर में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए महिपाल लोमरोर(8 गेंद-17 रन) ने अर्शदीप सिंह के खिलाफ 1 छक्का और चौका जड़कर आरसीबी की मुकाबले में वापसी करवाई।
  • आखिरी 2 ओवर में दिनेश कार्तिक(10 गेंद 28 रन) ने मैच का पासा पूरी तरह से पलट कर रख दिया। उन्होंने अपने द्वारा खेली गई आखिरी 3 गेंदों में 17 रन जड़कर आरसीबी को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया।

ये भी पढ़ें - IPL 2024 के लिए RCB के पूरे शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस दिन आमने-सामने होंगे रोहित-विराट

Virat Kohli shikhar dhawan RCB vs PBKS IPL 2024