RCB vs LSG: बैंगलोर में बरसेंगे चौके-छक्के या बारिश डालेगी खलल, जानिए कैसा रहेगा मौसम और पिच का हाल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
RCB vs LSG: बैंगलोर में बरसेंगे चौके-छक्के या बारिश डालेगी खलल, जानिए कैसा रहेगा मौसम और पिच का हाल

RCB vs LSG: बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 10 अप्रैल को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला जाना है. ये मैच रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा. ये मैच बैंगलोर में हो रहा है इसलिए RCB के फैंस तो बड़ी संख्या में पहुंचेंगे ही के एल राहुल का भी ये होम टाउन है इसलिए राहुल के फैन भी एलएसजी को सपोर्ट करने बड़ी संख्या में पहुँचेंगे. लखनऊ ने पिछले मैच में हैदराबाद को हराया था तो वहीं कोलकाता से RCB को पिछले मैच में हार मिली थी ऐसे में दर्शकों को एक बड़ी ही रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. आईए जानते हैं एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौसम का क्या हाल रहेगा और पिच क्या कहती है?

कैसा रहेगा चिन्नास्वामी का मौसम?

watch pitch and weather report head to head RCB vs LSG IPL 2023

बैंगलोर और लखनऊ के मैच के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं और एक रोमांचक मैच की उम्मीद में हैं और वे यही चाहेंगे कि इस मैच पर बारिश का असर न हो. मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक बैंगलोर का मौसम सामान्य रहेगा और बारिश की उम्मीद न के बराबर है. औसत तापमान 32 से 35 डीग्री के बीच रहेगा. शाम में मैच के दौरान तापमान 35 से 36 डिग्री के सेल्सियस के बीच हो सकता है वहीं मैच के दौरान 14 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

पिच रिपोर्ट

watch pitch and weather report head to head RCB vs LSG IPL 2023

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है. खासकर छोटा स्टेडियम होने की वजह से टी 20 में यहां बड़े स्कोर बनते हैं. पिच पर पहली पारी में औसत स्कोर 165 है जबकि सर्वाधिक स्कोर 263 है जो RCB  ने ही 2013 में बनाया था. पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद देती है लेकिन जैसे जैसे खेल बढ़ता है यह स्पिनरों खासकर लेग स्पिनरों को मदद पहुँचाती है. बैंगलोर कोई भी टीम स्कोर चेज करना पसंद करती है इसलिए लखनऊ या बैंगलोर टॉस जो भी जीते पहले गेंदबाजी चुनेगी.

बैंगलोर का पलड़ा भारी

watch pitch and weather report head to head RCB vs LSG IPL 2023

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच अबतक दो मुकाबले खेले गए हैं जिसमें बैंगलोर का पलड़ा भारी है. बैंगलोर ने दोनों मैच जीते हैं. बैंगलोर जहां इस जीत के क्रम को बरकरार रखना चाहेगी वहीं लखनऊ इस टीम के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें- छक्कों की लगाई हैट्रिक, 9 बार गेंद को भेजा बाउंड्री के बाहर, विजय शंकर ने 23 गेंदों में बना डाले 64 रन, VIDEO हुआ वायरल

RCB vs LSG IPL 2023