RCB vs LSG: RCB को रौंदने के लिए नई जिम्मेदारी संभालेंगे केएल राहुल! ऐसी हो सकती है लखनऊ की प्लेइंग-XI
RCB vs LSG: RCB को रौंदने के लिए नई जिम्मेदारी संभालेंगे केएल राहुल! ऐसी हो सकती है लखनऊ की प्लेइंग-XI

RCB vs LSG: आईपीएल 2024 का 15 वां मुकाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2 अप्रैल को शाम 7:30 से आरसीबी और एलएसजी के बीच खेला जाएगा. आरसीबी अपने 3 मैचों में 2 मैच गंवा चुकी है. अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी ने पिछला मैच केकेआर के हांथों गंवाया था. इसिलए एलएसजी के खिलाफ वो जीत की लय पाना चाहेगी.

वहीं एलएसजी ने अपने 2 मैच में 1 मैच जीता और एक मैच में उसे हार मिली है. पिछले मैच में अपने होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में एलएसजी ने पंजाब किंग्स को हराया था. आरसीबी के खिलाफ भी टीम अपने जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. आईए देखते हैं एलएसजी आरसीबी के खिलाफ किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है.

RCB vs LSG: ऐसा हो सकता है टॉप ऑर्डर

  • लखनऊ के लिए एक बार फिर के कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक पारी की शुरुआत करते हुए दिख सकते हैं.
  • डि कॉक ने पिछले मैच में 54 रन बनाकर अपने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे. ये एलएसजी के लिए राहत वाली बात है.
  • तीसरे नंबर पर देवदत्त पड्डिकल और चौथे नंबर पर स्टॉयनिस को भेजा जा सकता है.
  • पड्डिकल और स्टॉयनिस ने पिछले 2 मैचों में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है लेकिन उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें प्लेइंग XI में रखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- IPL के इतिहास में एक रात में ही स्टार बन गए ये 3 भारतीय गेंदबाज, फर्श से अर्श पर आ गया करियर

RCB vs LSG: मीडिल ऑर्डर पर एक नजर

  • एलएसजी का मीडिल ऑर्डर काफी खतरनाक है.
  • 5 वें नंबर पर निकोलस पूरन, छठे नंबर पर आयुष बडोनी और 7 वें नंबर पर क्रुणाल पांड्या बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.
  • पंजाब किंग्स के खिलाफ पूरन और पांड्या ने छोटी लेकिन बेहद तेज और उपयोगी पारी खेली थी.
  • पूरन ने  21 गेंदों में 42 और क्रुणाल ने 22 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए थे.
  • आरसीबी के खिलाफ भी एलएसजी इन खिलाड़ियों से ऐसी ही पारी की उम्मीद करेगी.

RCB vs LSG: इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

  • एलएसजी की प्लेइंग XI में बतौर स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई दिख सकते हैं, वहीं तेज गेंदबाज के रुप में  मोहसिन खान, नवीन उल हक और मयंक यादव को मौका दिया जा सकता है.
  • मोहसिन और नवीन तो पिछले 2 साल से टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन पंजाब के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन मयंक यादव ने किया.
  • उसके बाद उनसे उम्मीद काफी बढ़ गई है. अपने डेब्यू मैच में 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटकते हुए टीम को हारा हुआ मैच जीताया था.

RCB vs LSG: एलएसजी की संभावित प्लेइंग XI

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पड्डिकल, मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी,  क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन उल हक, मयंक यादव

ये भी पढ़ें- रजत पाटीदार का कटेगा पत्ता, तो अर्जुन तेंदुलकर के दोस्त की एंट्री, LSG के खिलाफ कुछ ऐसी होगी RCB की प्लेइंग-XI