IPL के इतिहास में एक रात में ही स्टार बन गए ये 3 भारतीय गेंदबाज, फर्श से अर्श पर आ गया करियर
By Alsaba Zaya
Published - 01 Apr 2024, 10:44 AM

Table of Contents
आईपीएल 2024 (IPL 2024) का खिताब अपने नाम करने के लिए 10 टीमें खूब मेहनत कर रही है. सीज़न में आए दिन कड़े मुकाबले भी देखनो को मिल रहे हैं. आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है. इस बात में कोई शक नहीं है. इस लीग में खिलाड़ियों पर खूब पैसे बरसते हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्हें फ्रेंचाइजी कम पैसे में अपने दल का हिस्सा बनाती है और ये खिलाड़ी अपनी टीम के लिए छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित होते हैं. इस लेख में हम बात करेंगे 3 ऐसे तेज़ गेंदबाज़ की जो एक रात में ही स्टार बन गए.
मयंक यादव
- आईपीएल 2024 (IPL 2024)में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से कोहराम मचाने वाले मयंक यादव ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 155.8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफतार से गेंदबाज़ी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
- मयंक को साल 2022 में ही लखनऊ ने अपने दल का 20 लाख रुपये खर्च कर हिस्सा बनाया था. लेकिन साल 2023 में उन्हें चोट के कारण स्क्वाड से बाहर होना पड़ा.
- साल 2024 में जैसे ही उन्हें मौका मिला. उन्होंने अपनी प्रतिभा का हुनर पूरी दुनिया के सामने दिखा दिया. आईपीएल 2024 में अब तक वे सबसे तेज़ गेंद कर चुके हैं.
- पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 1 ओवर में 27 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किया, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.
मुकेश कुमार
- लिस्ट में अगला नाम बिहार के जन्में मुकेश कुमार का आता है. मुकेश ने सीआरएपीएफ में भर्ती करने के लिए खूब मेहनत की लेकिन वे मेडिकल टेस्ट में फेल हो गए थे.
- इसके बाद उन्होंने क्रिकेट पर ही फोकस किया. बंगाल के लिए घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का साथ मिला.
- आईपीएल 2023 (IPL 2023)में मुकेश कुमार ने अपना जलवा बिखेरा था और इस सीज़न उन्होंने डेथ ओवर में शानदार गेंदबाज़ी कर सभी को कायल कर लिया. मुकेश की शानदार गेंदबाज़ी की वजह से उन्हें भारतीय टीम में मौका भी मिल गया.
- साल 2023 में उन्हें वेस्टइंडीज़ दौरे पर पहली बार भारत की टेस्ट कैप पहनने का मौका भी मिला. आज मुकेश तीनों ही फॉर्मेट में अपना नाम बना चुके हैं. मुकेश बिहार के एक सधारण परिवार से आते हैं उनके पिता कोलकाता में ऑटो चालक थे.
मोहसिन खान
- उत्तर प्रदेश से आने वाले मोहसिन खान ने साल 2022 में सुर्खियां बिखेरी. वे अपनी तेज़ तरार्र गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2022 में मोहसिन ने शानदार प्रदर्शन किया और तेज़ गति गेंदबाज़ी से विरोधी बल्लेबाज़ों पर जमकर बरसे.
- उन्होंने इस सीज़न 9 मैच में 14 विकेट अपने नाम किया. वहीं साल 2023 में उन्होंने 5 मैच 3 विकेट लिया. इस सीज़न वे फिटनेस की भी समस्या से जूझ रहे थे.
- आईपीएल 2024 में मोहसिन अब तक खेले गए 2 मैच में 3 विकेट झटक चुके हैं. मोहसिन खान आईपीएल की वजह से आज क्रिकेट जगत में खास पहचान रखते हैं.
- हालांकि उन्हें अभी तक भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला है. आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले गए 16 मैच में 20 विकेट झटके हैं.
ये भी पढ़ें: धोनी का धूम-धड़ाका नहीं आया चेन्नई के काम, ऋषभ पंत की इस चाल के आगे CSK हो गया धड़ाम, 20 रन से दिल्ली की जीत