RCB vs LSG: 5वीं जीत के बाद टॉप-2 में पहुंची आरसीबी, POINTS TABLE में कुछ ऐसा है LSG का हाल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2022 Points Table after MI vd DC 60 Match

आईपीएल 2022 का 31वां मुकाबला आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए विरोधी टीम को गेंदबाजी का न्योता दिया था. आरसीबी (RCB) की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी. लेकिन, डु प्लेसी की कप्तानी पारी की बदौलत आरसीबी ने लखनऊ (RCB vs LSG) के सामने जीत के लिए 182/6 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स 20 ओवर में 168 रन ही बना सकी और आरसीबी 18 रन से शानदार जीत दर्ज करने में कामयाब रही. RCB vs LSG रोमांचक मुकाबले के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. डालते हैं इस आर्टिकल के जरिए एक नजर...

आरसीबी ने 18 रन से लखनऊ के खिलाफ दर्ज की रोमांचक जीत

Royal Challengers Bangalore won by 18 runs

RCB vs LSG के बीच खेले गए इस मैच में रेड बोल्ड आर्मी के जीत का सिलसिला जारी है. लखनऊ के खिलाफ ताबड़तोड़ 18 रन से रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद इस टीम ने प्वाइंट टेबल में उलटफेल कर दिया है. साथ ही इस जीत के साथ अब दूसरे नंबर पर आ गई है. वहीं राजस्थान की टीम अब दूसरे अंक से खिसक कर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है.

अभी तक आरसीबी के इस सीजन में खेले गए मुकाबलों की बात करें तो कुल 7 मैच खेले हैं. इनमें से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए सिर्फ 2 मैच में हार झेलनी पड़ी है. प्लेऑफ की ओर बढ़ रहा ये सीजन और भी ज्यादा रोमांचक हो चला है. आज के मैच में जीत के हीरो फाफ डु प्लेसी रहे. उन्होंने उस वक्त 96 रन की आतिशी पारी खेली जब निरंतर अंतराल पर टीम का विकेट गिक रहा था. लेकिन, एक छोर से वो खड़े रहे और जीत के लिए 182 रन का लक्ष्य रख दिया था.

हार के बाद प्वाइंट टेबल में लखनऊ को लगा झटका

LSG in point table

RCB vs LSG के बीच खेले गए इस मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को हार के बाद एक अंक का नुकसान झेलना पड़ा है. प्वाइंट टेबल में वो तीसरे पायदान से खिसकर अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है. जीत के लिए आज के मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम को सिर्फ 182 रन की दरकार थी और इस समय लखऩऊ टीम के बल्लेबाज भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

लेकिन, आरसीबी के सामने लखनऊ के बड़े से बड़े बल्लेबाज भी जलवा नहीं बिखेर सके. निरंतर अंतराल पर टीम का विकेट गिरता रहा और इस मैच को सुपर जायंट्स ने 18 रन से गंवा दिया.

RCB vs LSG के बीच खेले गए मैच के बाद ऐसी दिख रही है प्वाइंट टेबल

NO. TEAMS     M       W         L PT NRR
1. GT      6        5         1 10 0.395
2. RCB      6        5         2 8 0.251
3. RR      6        4         2 8 0.380
4. LSG      6        4         3 8 0.124
5. SRH      6        4         2 6 -0.077
6. KKR      7       3          4 6 0.160
7. PBKS      6       3          3 6 0.109
8. DC      5       2          3 4 0.219
9. CSK      6       1          5 2 -0.638
10. MI      6       0          6 0 -1.048
IPL 2022 RCB vs LSG