RCB vs LSG: रद्द होगा लखनऊ और बैंगलोर का महामुकाबला!, मूसलाधार बारिश ने बिगाड़ा मैच का रोमांच

author-image
Nishant Kumar
New Update
RCB vs LSG: रद्द होगा लखनऊ और बैंगलोर का महामुकाबला!, मूसलाधार बारिश ने बिगाड़ा मैच का रोमांच

लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच आईपीएल 2023 का पहला मैच काफी रोमांचक रहा था। इस मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला। इस मैच में एलएसजी ने केवल एक विकेट से जीत दर्ज की थी। अब दोनों टीमें फिर से एक दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं। दोनों टीमें आज शाम 7.30 बजे लखनऊ के इकना स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। लेकिन इस मैच से पहले एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जिससे माना जा रहा है कि यह मैच बिना खेले ही रद्द हो जाएगा।

RCB vs LSG: मौसम का हाल

publive-image

दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच लेकिन बारिश का साया मंडरा रहा है। बता दें कि शाम ने इस मैच में बारिश होने का पूर्व अनुमान लगाया था। लेकिन दोपहर में ही बारिश शुरू हो गई। लखनऊ में दोपहर बाद तेज आंधी के बाद बारिश हुई। तूफान के तुरंत बाद तेज बारिश हुई। इससे प्रतियोगिता से प्रभावित होने की संभावना और बढ़ गई है।

इससे पहले मौसम को लेकर जारी पूर्वानुमान में 70 फीसदी बारिश की संभावना जताई गई थी। यह सच साबित हुआ है। इसके अलावा तापमान की बात करें तो यह 26 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम में 85 फीसदी नमी और 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है। ऐसे में कहा जा सकता है कि बारिश की वजह से ये मैच रद्द हो सकता है। हालांकि, यह देखना होगा कि शाम तक आसमान में हलचल कैसी रहेगी।

RCB vs LSG: दोनों टीमों के बीच अंकतालिका में लम्बा गैप

publive-image

गौरतलब हो कि लखनऊ सुपरजायंट्स अपने 8 में से 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने 8 में से 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है। दोनों टीमों के बीच प्वॉइंट्स टेबल में लंबा गैप है लेकिन इन टीमों के प्रदर्शन में ज्यादा अंतर नहीं आया है। दोनों टीमें बराबरी पर नजर आ रही हैं। इस सीजन में इन दोनों टीमों की आखिरी भिड़ंत भी भिड़ंत थी। 10 अप्रैल को हुए मैच में लखनऊ ने आखिरी गेंद पर आरसीबी को एक विकेट से हरा दिया। ऐसे में आज के मैच में भी कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद होगी।

RCB vs LSG: - IPL 2023: संभावित प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स: काइल मेयर्स, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुनाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, जयदेव उनादकट, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।

lucknow Supergiants RCB vs LSG RCB vs LSG Weather Report IPL 2023