RCB vs KKR: लो स्कोरिंग मैच में KKR को मिली सीजन की पहली हार, RCB ने 3 विकेट से जीतकर खोला खाता

author-image
Shilpi Sharma
New Update
RCB vs KKR STATS REVIEW

RCB vs KKR: आईपीएल 2022 का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच खेला गया. ये मैच डीवाय पाटिल स्टेडियम में संपन्न हुआ. टॉस जीतकर कप्तान फाफ डु प्लेसी ने पहले फील्डिंग का फैसला करते हुए श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था. इस निर्णय के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. अंत में रसेल ने ताबड़तोड़ पारी की बदौलत टीम के स्कोर को 128 रन के सम्मानजनक लक्ष्य तक पहुंचाया. जिसके जवाब में उतरी आरसीबी की टीम ने इस मुकाबले को 3 विकेट अपने नाम करते हुए इस टूर्नामेंट में खाता खोल लिया है.

बेहद खराब रही श्रेयस अय्यर की टीम की शुरूआत

Shreyas Iyer

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने बेहद खराब अंदाज में शुरूआत की. इस सीजन के पहले मैच में बल्ले से फ्लॉप रहे सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर का बल्ला रेड बोल्ड जर्सी के खिलाफ भी शांत रहा. महज 10 रन बनाकर वो आकाश दीप की गेंद का शिकार हुए. एक तरफ आरसीबी में खुशी का माहौल था तो वहीं दूसरी तरफ कोलकाता दबाव में आ चुकी थी.

पहले मैच में काफी महंगे साबित रहे मोहम्मद सिराज ने भी अपनी गति का कमाल दिखाया और अजिंक्य रहाणे को बल्ले का मुंह खोलने का मौका ही नहीं दिया. पिछले मैच में 44 रन की पारी खेलने वाले रहाणे आज (9) रन बनाकर चलते बने. कप्तान अय्यर पर बड़ी जिम्मेदारी थी लेकिन, शायद उन्हें इसी जिम्मेदारी ने विकेट देने पर मजबूर कर दिया और महज (13) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. नीतीश राणा ने कई विस्फोटक शॉट खेले लेकिन, (10) रन बनाकर चलते बने.

रसेल की पारी की बदौलत जीत के लिए रखा था 128/10 रन का लक्ष्य, हसरंगा रहे सफल गेंदबाज

 Andre Russell

सुनील नरेन (12), सैम बिलिंग्स की पारी 14 रन पर खत्म हुई. यहां से उम्मीद थी कि आंद्रे रसेल के साथ मिलकर शेल्डन जैक्शन अच्छी साझेदारी करेंगे. लेकिन, वो हसरंगा की पहली ही गुगली गेंद जाल में फंस गए और गोल्डन डक होकर वापस डगआउट की ओर लौट गए. हालांकि रसेल एक छोर से टिक रहे. जबकि दूसरी छोर से लगातार विकेटों का पतन होता रहा. उन्होंने 18 गेंदों पर 25 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

उमेश यादव ने 18 और चक्रवर्ती ने नाबाद 10 रन की पारी खेली. जबकि साउथी 1 रन बनाकर आउट हुए. पूरी टीम महज 18.5 ओवर में ही ऑलआउट हो गई. हालांकि रसेल की पारी की बदौलत केकेआर ने आरसीबी (RCB vs KKR) के सामने जीत के लिए 128 रन का लक्ष्य रखा था. बैंगलोर की ओर से सबसे सफल गेंदबाज वानिन्दु हसरंगा रहे. उन्होंने 20 रन देकर 4 अहम विकेट चटकाए. वहीं आकाश दीप ने 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए. जबकि मोहम्मद सिराज को एक सफलता हासिल हुई.

लो स्कोरिंग मैच में भी खराब रही आरसीबी की शुरूआत

faf du plessis Anuj Rawat

RCB vs KKR के बीच खेले गए इस मुकाबले में 128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी टीम की शुरूआत भी कुछ खास अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर युवा बल्लेबाज अनुज रावत बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए. ये पहली ब्रेक थ्रू टीम को उमेश यादव ने नई गेंद से दिलाई. इसके बाद दूसरे ओवर के खत्म होने के साथ टिम साउथी ने भी अपनी गति का फायदा उठाया और फाफ को अपनी जाल में फंसाते हुए वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया.

पहले मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले फाफ आज सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विराट कोहली से उम्मीद थी लेकिन, महज 12 रन बनाकर कोहली भी उमेश यादव की जाल में फंस गए और कैच देकर वापस पवेलियन लौटे. यहां से कोलकाता टीम ने अपना दबाव बढ़ाया लेकिन, इसे रिलीज करने का काम शेनफेन रदफोर्ड और डेविड विली ने किया. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी हुई. लेकिन, इसे नरेन ने तोड़ा और विली 18 रन बनाकर आउट हुए.

रोमांचक अंदाज से आरसीबी ने हासिल की इस सीजन की पहली जीत

Royal Challengers Bangalore won by 3 Wickets

RCB vs KKR के बीच हुए इस मैच में शाहबाज अहमद का भी बल्ला गरजा और उन्होंने 27 रन की पारी खेली. लेकिन, जहां बैंगलोर हो और वहां मैच का रूख ना पलटे भला ये कैसे हो सकता है. आखिर के 2 ओवर में कुछ ऐसा ही सीन देखने को मिला. क्रीज पर जम चुके रदफोर्ड 28 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद हसरंगा 4 रन बनाकर साउथी का शिकार हुए. फिलहाल आरसीबी के हलक में अटकी इस जान को हर्षल पटेल और दिनेश कार्तिक ने निकाला. दोनों ने आखिरी में 3-4 जबरदस्त शॉट लगाए और इस मुकाबले को जीतने में कामयाब रहे. इस मैच को जीतकर बैंगलोर ने अपना खाता खोल लिया है.

Faf Du Plessis shreyas iyer Anuj rawat Andre Russell