RCB vs KKR Match Prediction: आमने-सामने होंगी रहाणे-पाटीदार की सेना, बेंगलुरु में केकेआर कर सकती है बड़ा उलटफेर
Published - 16 May 2025, 12:01 PM | Updated - 16 May 2025, 12:02 PM

Table of Contents
RCB vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 58वें मुकाबले में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह मुकाबला 17 मई को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे बेंगलुरु स्थित एम. चिन्नास्वामी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर कोलकाता यह मुकाबला गंवाती है तो फिर उनका प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें चकनाचूर हो सकती हैं तो वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs KKR) इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पुख्ता करना चाहेगी। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है तो चलिए आपको बताते हैं कि मैच जीतने की प्रबल दावेदार कौन सी टीम हो सकती है।
टॉस जीतकर क्या करना रहेगा सही?

17 मई को बेंगलुरु के मुकाबले में टॉस काफी निर्णायक भूमिका निभा सकता है क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार इस दिन बारिश आने की उम्मीद है। अगर यह मुकाबला बारिश प्रभावित रहता है तो फिर DLS खेल में मुख्य किरदार अदा कर सकता है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतती है वह बिना संकोच के पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है क्योंकि एम. चिन्नास्वामी (RCB vs KKR) का स्टेडियम काफी छोटा होता है और बारिश आने के बाद मैदान गिला होने के कारण गेंद भी गिली होगी तो ऐसे में बड़े हिट लगाना काफी आसान हो सकता है। इस सीजन बेंगलुरु में रनों का पीछा करने वाली टीम ने 3 मुकाबले जीते हैं तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में सिर्फ दो मुकाबले गए हैं।
पावर प्ले में बनेंगे कितने रन?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) वाले मुकाबले में पावर प्ले काफी अहम किरदार निभा सकता है। ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने पावर प्ले में अधिक से अधिक रन बनाना चाहेगी। अगर इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स पहले बल्लेबाजी करती है तो ऐसे में वह पावर प्ले में करीब 45 से 55 रन बना सकती है। वहीं, पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद वह स्कोर बोर्ड पर 200-210 रन लगा सकती है, लेकिन इसके लिए आंद्रे रसेल को धमाकेदार पारी खेलनी होगी। दूसरी तरफ अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs KKR) पहले बल्लेबाजी करती है तो उनके टॉप 3 बल्लेबाज पावर प्ले में 50-60 रन बना सकते हैं तो पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद वह 210 से 225 रन के आस-पास बना सकते हैं। बेंगलुरु में खराब प्रदर्शन के बाद आरसीबी के जीतने की उम्मीद 45 प्रतिशत है तो केकेआर का जीत प्रदर्शत 55 फीसदी है।
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज/ गेंदबाज
कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे मौजूदा सीजन में बल्ले से जमकर धमाल मचा रहे हैं, लेकिन RCB बनाम KKR मुकाबले में इन फॉर्म बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से सबसे अधिक रन निकल सकते हैं। कोहली ने आईपीएल 2025 में 11 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने सात अर्धशतक ठोके हैं। उम्मीद की जा रही है कि कोहली केकेआर (RCB vs KKR) के खिलाफ इस सीजन का 8वां अर्धशतक ठोक सकते हैं। वहीं, मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज की बात करें तो वह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हो सकते हैं। वरुण ने इस सीजन 12 पारियों में 17 विकेट चटकाए हैं तो उनका फॉर्म इस सीजन काफी शानदार रहा है। ऐसे में वह इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 3 से 4 विकेट हासिल कर सकते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पावेल, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और अनुकूल रॉय।
इम्पैक्ट प्लेयर- अंगकृष रघुवंशी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, जैकब बेथेल, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एंगिडी और यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा
ये भी पढ़ें- RCB vs KKR: वेस्टइंडीज के 3 धुरंधरों को लेकर उतरेगी KKR, इस प्लेइंग-XI से RCB को देगी मार
Tagged:
IPL 2025 RCB vs KKR IPL Match 58th RCB vs KKR Predication