RCB vs KKR: वेस्टइंडीज के 3 धुरंधरों को लेकर उतरेगी KKR, इस प्लेइंग-XI से RCB को देगी मार

Published - 16 May 2025, 11:14 AM | Updated - 16 May 2025, 11:17 AM

RCB Vs KKR Probable Playing 11

RCB vs KKR: भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति समाप्त होने के बाद एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 17 मई से होगी। 8 मई को पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स वाले मुकाबले को सुरक्षा कारणों के चलते अचानक बीच में रोक दिया था तो उसी टीम बीसीसीआई ने आपातकाल बैठक बुलाकर आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था।

अब आईपीएल 2025 के दूसरे चरण में पहला मुकाबला गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs KKR) के बीच होगा, जो कि एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन सामने आ चुकी है।

मोईन ने बढ़ाई कोलकाता की मुश्किलें!

RCB Vs KKR Probable Playing XI

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) ने अपना पिछला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उनकी प्ले ऑफ में पहुंचने की राह में काफी कठिन हो गई है। केकेआर के अभी दो मैच शेष हैं और अगर वह इन दोनों को जीतने में सफल रहती है।

इसके बाद भी वह सिर्फ 15 अंकों तक ही पहुंच पाएगी, ऐसे में उन्हें अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा। इस मुश्किल स्थिति में कोलकाता नाइट राइडर्स के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली टीम का साथ छोड़कर वापस स्वदेश लौट चुके हैं, जिसके बाद गत विजेता की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

बल्लेबाजों को उठानी होगी जिम्मेदारी (RCB vs KKR)

गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा है। ऑक्शन में 23.75 करोड़ में खरीदे गए वेंकटेश अय्यर अब तक सिर्फ 142 रन ही बना सके हैं तो रिंकू सिंह के बल्ले से 10 पारियों में 197 रन निकले हैं। इसके अलावा आंद्रे रसेल भी डेथ ओवरों में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं। हालांकि, टीम के लिए सकारात्मक पहलू कप्तान अजिंक्य रहाणे का फॉर्म रहा है।

उन्होंने केकेआर के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा 375 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं तो अंगकृष रघुवंशी ने 1 अर्धशतक की मदद से 286 रन बनाए हैं। अगर कोलकाता को अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs KKR) के खिलाफ बल्लेबाजों को धमाकेदार पारियां खेलनी होंगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पावेल, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय।

इम्पैक्ट प्लेयर- अंगकृष रघुवंशी

ये भी पढ़ें- "MCA मेरी मां है, BCCI मेरा पिता है....", Sunil Gavaskar ने अचानक हुए भावुक, जानिए क्यों दिया ऐसा बयान

ये भी पढ़ें- IPL 2025 का फाइनल ईडन गार्डन्स में करने कोलकाता बोर्ड ने लगाया एड़ी चोटी का जोर, BCCI को सौंपी पूरी रिपोर्ट

Tagged:

kkr playing xi RCB vs KKR KKR VS RCB KKR vs RCB Playing XI
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर