RCB vs KKR: प्लेऑफ़ की दहलीज पर खड़ी RCB, क्या खेल बिगाड़ पाएगी कोलकाता, जानिए मैच से जुड़ी तमाम जानकारी

Published - 16 May 2025, 12:15 PM | Updated - 16 May 2025, 12:20 PM

RCB Vs KKR

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से स्थगित हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की फिर से शुरुआत होने जा रही है। 17 मई को बेंगलुरू में टूर्नामेंट बहाल होगा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच टक्कर होगी। यह भिड़ंत जीतकर मेजबान टीम प्लेऑफ़ का टिकट पक्का करना चाहेगी।

दूसरी ओर, अजिंक्य रहाणे एंड कंपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमें जीत के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आ सकती हैं। इससे पहले आइए जानते हैं RCB vs KKR भिड़ंत से जुड़ी कुछ जानकारी के बारे में….

RCB vs KKR: कोलकाता को लगा झटका

RCB Vs KKR 5
प्लेऑफ़ की दहलीज पर खड़ी RCB, क्या खेल बिगाड़ पाएगी कोलकाता, जानिए मैच से जुड़ी तमाम जानकारी

आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को तगड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी खिलाड़ी मोईन अली ने भारत लौटने से इनकार कर दिया है। इस सीजन छह मैच की दो पारियों में उन्होंने पांच रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजों करते हुए उन्होंने छह विकेट झटकी है। वहीं, बात की जाए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तो टीम में सभी खिलाड़ियों की वापसी हो गई है। हालांकि, देवदत्त पाडिक्कल को इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने उन्हें रिप्लेस किया है।

RCB vs KKR: हेड टू हेड

आईपीएल के मंच पर जब भी कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली है। अब तक दोनों टीमों का 25 मुकाबलों में आमना-सामना हुआ, जिसमें 20 जीत के साथ केकेआर का पलड़ा रहा है। इस दौरान आरसीबी के हाथ 15 जीत लगी है। हालांकि, आईपीएल 2025 के उद्घाटन मुकाबले में रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम ने कोलकाता को सात विकेट से मात दी थी। लिहाजा, एक बार फिर बेंगलुरू अपना दबदबा कायम करना चाहेगी।

RCB vs KKR मुकाबले को रोमांचक बनाएगी इन खिलाड़ियों की भिड़ंत

विराट कोहली बनाम हर्षित राणा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2025 में जमकर गरजा है। 11 मैच की 11 पारियों में उन्होंने 63 की शानदार औसत से 505 रन बनाए हैं, जिसमें सात अर्धशतक शामिल है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वह दमदार बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे। ऐसे में उन्हें रोकने का काम 23 वर्षीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा का होगा।

अजिंक्य रहाणे बनाम भुवनेश्वर कुमार

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कई मैच विनिंग पारी खेली है। आरसीबी के खिलाफ भी उनकी नजरें धमाकेदार बल्लेबाजी करने पर होगी। हालांकि, इस दौरान उनके सामने भुवनेश्वर कुमार की चुनौती होगी, जो उन्हें आउट कर विपक्षी टीम को झटका देना चाहेंगे।

RCB vs KKR पिच-वेदर रिपोर्ट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की मेजबानी बेंगलुरू का एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम करेगा। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। बाउंड्री छोटी होने की वजह से खिलाड़ियों के बल्ले से बड़े शॉट्स देखने को मिलते हैं। वहीं, अगर बात की जाए मौसम की तो मंगलवार की रात से यहां मुसलदार बारिश हो रही है। इसके अलावा 17 ममी को भी 75 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है।

RCB vs KKR मैच के लिए बेंगलुरु-कोलकाता की संभावित प्लेइंग-XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एंगिडी, यश दयाल, सुयश शर्मा.

कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.

यह भी पढ़ें: यहां जानिए RCB vs KKR के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

यह भी पढ़ें: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की टॉप-3 बैटल

Tagged:

RCB vs KKR IPL 2025 Rajat Patidar ajinkya rahane
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.