फाफ डु प्लेसी के 83 मीटर के छक्के को देख वार्नर ने जमकर बजाई ताली, अपने ही गेंदबाज को छक्के खाते देख खुश हुए कप्तान, वायरल हुआ VIDEO
Published - 15 Apr 2023, 11:37 AM

Faf du Plessis: आईपीएल का 20वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच खेला जा रहा है. डेविड वार्नर (David Warner) ने टॉस जीतकर पहले RCB को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई. इस दौरान फाफ ने अक्षर पटेल की गेंद पर आगे बढ़कर लंबा छक्का मारा. जिसके बाद विपक्षी टीम के कप्तान वॉर्नर का रिएक्शन देखने लायक था. फाफ डु प्लेसी के इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
फाफ डु प्लेसी के सिक्स पर वॉर्नर ने बजाई ताली
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने है. इस मुकाबले में RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसी (Faf du Plessis) टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई. लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 22 रन बनाकर आउट हो गए.
इस दौरान फाफ डु प्लेसी ने अक्षर पटेल की गेंद पर आगे निकलकर 83 मीटर का छक्का लगाया. जिसके बाद डेविड वार्नर (David Warner) उनकी इस सिक्स के कायल हो गए. उन्होंने विपक्षी टीम के कप्तान होने के बावजूद भी उन्होंने ताली बजाकर बल्लेबाज के शॉट्स की सराहना की. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1647202084935151617?s=20
विराट कोहली ने खेली अर्धशतकीय पारी
इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज कोहली का विराट रूप देखने को मिला. किंग कोहली ने अपनी टीम को शानदार शुरूआत दिलाते हुए 34 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. जिसमें उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. उनके अलवा इस मैच में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और मध्य क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर