विराट ने उड़ाई धज्जियां, फिर RCB के नए-नेवले गेंदबाज की रफ्तार पर नाची दिल्ली, बैंगलोर ने 23 रनों से दर्ज की धमाकेदार जीत

author-image
Lokesh Sharma
New Update
RCB vs DC: RCB के नए-नेवले गेंदबाज की रफ्तार पर नाची दिल्ली, बैंगलोर ने 23 रनों से दर्ज की धमाकेदार जीत

RCB vs DC: आईपीएल 2023 का 20वां मुकाबला रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच खेला गया। यह मुकाबला बेंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गाय। इस मैच में कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर फाफ डू प्लेसिस की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था।

जहां उन्होंने इस मौके को भुनाते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 6 विकेट खोकर आरसीबी के सामने 175 रनों का टारगेट रखा था। हालांकि, लक्ष्य का पछ करते हुए दिल्ली को इस सीजन की लगातार 5वीं हार मिली। दिल्ली की पूरी टीम महज 151 रनों ही सिमट गई। आरसीबी ने वॉर्नर की टीम को 23 रनों से करारी मात दी।

RCB vs DC: विराट कोहल की कमाल की पारी

publive-image

पहले बल्लेबाजी करते हुे दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के विरूध्द फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली ने पहले ओवर से ही धुआधार पारी की शुरूआत की। इस दौरान किंग कोहली का पुराने वाला बल्लेबाजी करने का अंदाज भी नजर आया। लेकिन तेज पारी के खेलने के चक्कर में उनकी साथी खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस महज 22 रन के स्कोर पर आउट हुए। दोनों के बीच 42 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी हुई। लेकिन, फाफ के आउट होने के बाद कोहली ने अपनी पारी को धीमा नहीं होने दिया और अपना आक्रामक रवैईया उन्होंने जारी रखा और इस सीजन का तीसरा अर्धशतक भी जमाया।

कोहली ने 34 गेंदो का सामना करते हुए 50 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। कोहली के आउट होने के बाद महिपाल लोमरोर और ग्लेन मैक्सवेल ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। मैक्सवल और लोमरार ने क्रमश 24 और 26 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अंत में शाहबाज अहमद और अनुज रावत की छोटी सी साझेदारी ने टीम के स्कोर को 174 रनों तक पहुंचाया।

RCB vs DC: दिल्ली की मंहगी गेंदबाजी

publive-image

विराट कोहली और फाफ की ओपनिंग जोड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के तेज गेंदबाजो की धज्जियां उड़ा कर रख दी थी। फाफ और कोहली ने पहले ही ओवर से बल्ले से कहर बरपाना शुरू कर दिया था। हालांकि, फाफ का विकेट चटकाने के बाद वॉर्नर एंड कम्पनी ने मैच में वापसी जरूर की थी।

लेकिन, इसके बाद कोहली और लोमरोर की जोड़ी ने गेंदबाजो की पिटाई करना शुरू कर दिया। इस दौरान सबसे ज्यादा कुटाई मुस्तफिजुर रहमान की हुई। उन्होंने 3 ओवर में 41 रन खर्च किए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। इसके अलावा 2-2 विकेट मिचेल मार्श और कुलदीप यादव को मिले। वहीं 1-1 सफलता ललित यादव और अक्षर पटेल को मिली। लेकिन, के ओवर्स में दिल्ली के गेंदबाजो ने किफायती गेंदबाजी करते हुए बेंगलोर को लगभग 30 से 35 रन ज्यादा बनाने से रोका।

दिल्ली की फ्लॉप बल्लेबाजी

175 रनों के चुनौतीपूर्म लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम की खराब शुरूआत हुई। पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ शून्य के स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे। वहीं वापसी कर रहे है मिचेल मार्श पारी केदूसरे ही ओवर में कैच आउट हुए। हालांकि, इसके बाद डेविड वार्नर ने कुछ हद तक पारी को संभालने की कोशिश की थी। लेकिन, वह भी 19 के स्कोर पर विजयकुमार का शिकार बने। सिर्फ मनीष पांडे ही एक छोर से आरसीबी के गेदंबाजो से लौहा लेते रहे।

लेकिन, वह भी 50 रन बनाकर वनिंन्दु हसरंगा का शिकार बने। वहीं 21 रनों की पारी अक्षर पटेल ने खेली। इसके बाद दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज आरसीबी की घातक गेंदबाजी के आगे ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं ठिक सके। दिल्ली की पूरी टीम 20 ओवर में महज 151 रन ही बना सकी और 23 रनों से मुकाबला हार गई। बेंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट विजयकुमार ने चटकाए। इसके अलावा 2 विकेट मोहम्मद शमी और 1-1 विकेट हसरंगा पार्नेल और हर्षल पटेल को मिले।

विराट कोहली पृथ्वी शॉ फाफ डू प्लेसिस RCB vs DC IPL 2023