एमएस धोनी: रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस का पहले गेदंबाजी करने का फैसला काफी ज्यादा गलत साबित रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के बल्लेबजों ने आरसीबी के गेंदबाजों को पीट-पीट कर धागा ही खोल कर रख दिया। सीएसके की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में 227 रनों का लक्ष्य रखा। बेंगलोंर के चिन्नस्वामी स्टेडियम में डेवोन कॉन्वे और शिवम दूबे ने परखच्चे उड़ा कर रख दिए।
तेज शुरूआत के बाद सीएसके को 200 के स्कोर के पार मोईन अली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने पहुंचाया। फउनकी इसी पारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उनके एक छक्के को देख कर कप्तान एमएस धोनी भी हैरान रह गए। उनके रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मोईन अली के छक्के को देख दंग रह गए एमएस धोनी
सीएसके की विस्फोटक शुरूआत के बाद पारी को उसी प्रकार से अंत करने की जरूरत थी। सीएसके के लिए यह काम हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली ने किया। उन्होंने वक्त की जरूरत को देखते हुए अपने हाथ खोले और छक्के-चौके मारना शुरू कर दिया। अली डगआउट से ही सेट होकर क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। इसी बीच उनकी पारी का एक छक्का काफी वायरल हो रहा है। जिसने एम एस धोनी को चौका कर रख दिया।
दरअसल, पारी का 19वां ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान मोहम्मद सिराज के हाथ में थी। तभी मोईन अली ने उनकी पहली ही गेंद पर थप्पड जैसा करारा शॉट मारा। जो सीधे लेग साइड की तरफ सीएसके के डगआउट की तरफ गिरा। वहीं कप्तान एमएस धोनी बैठे हुए थे। इसी दौरान उनका एक रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया। जिसका अंदाजा आप इस वीडियो को देख कर लगा सकते है।
सीएसके ने रखा 227 रनों का लक्ष्य
फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर एम एस धोनी को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया था। जहां सीएसके के बल्लेबजों ने उसे बखूबी अच्छी तरह से भुनाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की शुरूआत बेहद खराब रही थी। ऋतुराज गायकवाड़ 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। इसके बाद कोन्वे, रहाणे और शिवम दूबे की आक्रामक बल्लेबाजी ने आरसीबी को घुटने के बल ला गिराया। इसी बीच दूबे और कॉन्वे ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।