''मैं इसके लिए जिम्मेदार हूं...'' 2 रन से हार के बाद कप्तान एमएस धोनी ने मानी अपनी गलती, बताया किसकी वजह से हारे मैच

Published - 04 May 2025, 12:07 AM

MS Dhoni Vs RCB Vs CSK

RCB vs CSK: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को रजत पाटीदार एंड कंपनी ने रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हराकर शानदार जीत हासिल कर ली है। एक समय ड्राइविंग सीट पर दिखाई दे रही येलो आर्मी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अंतिम 3 ओवर में बैक फुट पर धकेल दिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) का फैसला उनके हक में बिल्कुल भी नहीं गया, क्योंकि आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 213 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए। 214 रन का पीछा करने उतरी चेन्नई को आयुष म्हात्रे और रवींद्र जडेजा ने जीत दिलाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह जीत की दहलीज का पार नहीं कर सके। इस हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स RCB vs CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि...।

मुझे शॉट्स खेलने चाहिए थे- धोनी

MS Dhoni Lost

चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) एक समय इस मुकाबले को आसानी से जीतती दिखाई दे रही थी लेकिन अंतिम 3 ओवर में मैच का रूख एक दम से ही पलट गया। जो चेन्नई 17वें ओवर तक ड्राइविंग सीट पर दिखाई दे रही थी वहीं 18वां ओवर समाप्त होने तक एक दम से बैक फुट पर आकर खड़ी हो गई। इस मैच (RCB vs CSK) में कप्तान धोनी ने 8 गेंदों पर 12 रन की पारी खेली तो वहीं मैच समाप्ति के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में धोनी को इस हार का जिम्मेदार भी माना और कहा कि

''मुझे लगा कि मुझे कुछ और शॉट खेलने चाहिए थे और दबाव कम करना चाहिए था, इसलिए मैं इसके लिए जिम्मेदार हूं। डेथ ओवरों में शेफर्ड बेहतरीन थे - हम जो भी गेंदबाजी कर रहे थे, वह अधिकतम रन बनाने में सक्षम थे। हमें यॉर्कर का अधिक अभ्यास करने की आवश्यकता है। अक्सर ऐसा होता है कि जब बल्लेबाज कनेक्ट होने लगते हैं, तो आपको यॉर्कर पर निर्भर रहना पड़ता है। यदि आप यॉर्कर को ठीक से नहीं मार सकते हैं, तो लो फुल टॉस अगला सबसे अच्छा विकल्प है।''

धोनी ने बताया कहा हुई चूक

धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा है। वहीं, इस मैच में 214 रन का पीछा करने उतरी चेन्नई को आयुष म्हात्रे और शेख रशीद ने अच्छी शुरुआत दे दी थी, लेकिन अन्य बल्लेबाज इस शुरुआत को जीत में तब्दील करने में असफल रहे। आयुष और रवींद्र जडेजा का पारियों को छोड़ दिया जाए तो अन्य कोई भी बल्लेबाज अपना कमाल दिखाने में पूरी तरह से फ्लॉप रहा, जिसके कारण उन्हें इस मैच में दो रन से हार का सामना करना पड़ा। मगर इस हार के बाद कप्तान धोनी अपने बल्लेबाजों की तारीफ करते दिखाई दिए।

''सभी बल्लेबाज पैडल शॉट को खेलने में सहज नहीं होते हैं। आधुनिक युग में बल्लेबाजों को इसका अभ्यास करने की आवश्यकता है। लेकिन हमारे अधिकांश बल्लेबाज इसे खेलने में सहज नहीं हैं। जडेजा वह शॉट खेलते हैं, लेकिन वह अपने शॉट्स को नीचे की ओर खेल रहे हैं। बल्लेबाजी एक ऐसा क्षेत्र था जहां हम थोड़ा पीछे थे। लेकिन आज, एक विभाग के रूप में, मुझे लगता है कि बल्लेबाजी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।''

ये भी पढ़ें- रजत पाटीदार के मास्टरस्ट्रोक ने CSK के जबड़े से छीनी जीत, जडेजा-आयुष की मेहनत पर फिरा पानी, RCB की दमदार जीत

ये भी पढ़ें- "बूढ़े ने बच्चे की मेहनत बेकार कर दी", RCB के खिलाफ हार के बाद एमएस धोनी बुरी तरह हुए ट्रोल

Tagged:

RCB vs CSK IPL 2025 MS Dhoni
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.