"तुमसे अच्छी तो लड़किया है", IPL 2024 से बाहर हुई RCB, तो सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक, हो गई मीम्स की बरसात

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"तुमसे अच्छी तो लड़किया है", IPL 2024 से बाहर हुई RCB, तो सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक, हो गई मीम्स की बरसात

बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RR vs RCB) के बीच आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया, जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के साथ सेमीफाइनल मैच खेलने वाली टीम का खुलासा हो गया है। संजू सैमसन एंड कंपनी ने शानदार प्रदर्शन कर बैंगलुरु को करारी शिकस्त दी और चार विकेट से मैच पर कब्जा किया। आरसीबी के RR vs RCB मैच गंवा देने के बाद फैंस ने पूरी टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया।

RR vs RCB मैच में बैंगलुरु को मिली हार

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RR vs RCB) का प्रदर्शन खराब रहा। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रजत पाटीदार रहे, जिनके बल्ले से 34 रन निकले।
  • विराट कोहली ने 33 रन और महिपाल लोमरोर ने 32 रन योगदान दिया। फाफ़ डु पलेसिस ने 17 रन, कैमरून ग्रीन ने 27, दिनेश कार्तिक ने 11 रन और करण शर्मा ने 5 रन की पारी खेली। स्वप्निल सिंह नौ रन बनाकर नाबाद रहे।
  • रविचंद्रन अश्विन ने ग्लेन मैक्सवेल को गोल्डन डक आउट किया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से आवेश खान ने तीन विकेट झटकी, जबकि रविचंद्रन अश्विन के हाथ दो विकेट लगी। ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युज़वेंद्र चहल ने एक-एक विकेट निकाली।

महिला टीम से ही तुलना

  • इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर में ही 174 रन बनाकर मैच चार विकेट से जीत लिया। यशस्वी जायसवाल (45), रियान पराग (36), शिमरोन हेटमायर (26) और रोवमेन पॉवेल (16*) की शानदार पारी की मदद से टीम मैच पर कब्जा कर सकी।
  • वहीं, RR vs RCB मैच हार जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आईपीएल 2024 से बाहर हो गई। ऐसे में फैंस सोशल मीडिया पर आरसीबी का मजाक उड़ाते दिखे।
  • इस बीच उनकी तुलना महिला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु टीम से की गई, जिन्होंने महिला प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर इतिहास रचा।

RCB की फैंस ने उड़ाई खिल्ली

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli Sanju Samson RR vs RCB IPL 2024 RR vs RCB 2024