RCB: आगामी आईपीएल सीज़न का आगाज़ मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरु होने की उम्मीद है. आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट चुकी है. सभी फ्रेंचाइंजियों ने इस बार मिनी ऑक्शन में भी बचे हुए खिलाड़ियों का स्लॉट भर लिया. वहीं 16 साल से आईपीएल ट्रॉफी को कभी न अपने नाम करने वाली आरसीबी (RCB) ने भी इस बार मिनी ऑक्शन में जमकर पैसों की बारिश करते हुए कई स्टार खिलाड़ियों को अपने खेमे का हिस्सा बनाया. इस लेख में हम आरसीबी की ताकत, कमोज़ोरी, और संभावित प्लेइंग इलेवन पर प्रकाश डालेंगे.
सबसे बड़ी ताकत
आईपीएल 2024 की आरसीबी स्क्वाड पर नज़र डाला जाए तो टीम के पास एक से बढ़कर एक स्टार बल्लेबाज़ मौजूद है. ओपनिंग पेयर में विराट कोहली के अलावा ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस जैसे बल्लेबाज़ मौजूद है. इसके अलावा मध्य क्रम में कैमरून ग्रीन के अलावा ग्लेन मैक्सवेल भी है. वहीं गेंदबाज़ी की बात करें तो टीम के पास मोहम्मद सिराज, लॉगी फॉग्यूसन और अल्ज़ारी जोसेफ जैसे स्टार गेंदबाज़ मौजूद है. ऐसे में आरसीबी अपनी बल्लेबाज़ी और तेज़ गेंदबाज़ युनिट में काफी आगे दिखाई देती है.
कमज़ोर पहलुओं पर एक नज़र
आरसीबी की कमज़ोरी पर नज़र डाला जाए तो टीम के पास एक भी स्टार फिरकी गेंदबाज़ नहीं हैं. आईपीएल 2024 ऑक्शन में आरसीबी को स्टार फिरकी गेंदबाज़ों को शामिल करना चाहिए था, लेकिन मैनेजमेंट ने स्पिन गेंदबाज़ों को नहीं बल्कि तेज़ गेंदबाज़ो को अपने दल का हिस्सा बनाया. स्पिन डिपार्टमेंट में उनके पास मयंक डागर, करण शर्मा, के अलावा ग्लेन मैक्सवेल जैसे औसतन गेंदबाज़ मौजूद है. ऐसे में टीम को स्पिन गेंदबाज़ी की कमी खल सकती है.
प्ले ऑफ की रेस में कहां है आरसीबी?
आईपीएल 2024 (IPL 2024)की प्ले ऑफ की रेस में आरसीबी इस बार काफी पीछे दिखाई दे रही है. बता दें कि आरसीबी अपने ज्यादातर मैच चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेलेगी. इस मैदान पर तेज़ गेंदबाज़ अधिक रन लुटाते हैं. वहीं स्पिन गेंदबाज़ों को इस मैदान पर कुछ हद तक मदद मिलती है. ऐसे में टीम के पास स्पिन डिपार्टमेंट काफी कमज़ोर है. इस लिहाज़ से आरसीबी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है.
IPL 2024 नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी
अल्जारी जोसेफ (11.50 करोड़ रुपये), यश दयाल (5 करोड़ रुपये), टॉम करन (1.5 करोड़ रुपये), लॉकी फर्ग्यूसन (दो करोड़ रुपये), स्वप्निल सिंह (20 लाख रुपये), सौरव चौहान (20 लाख रुपये)
RCB का फुल स्क्वाड
फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली, विल जैक्स रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, मनोज भंडेगे, टॉम कुरेन, स्वप्निल सिंह,आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, विशाक विजयकुमार, राजन कुमार, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, कर्ण शर्मा, मयंक डागर, हिमांशु शर्मा, सौरव चौहान.
संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज/अनुज रावत (इम्पैक्ट सब), व्यशक विजय कुमार.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, टैलेंट में नहीं हैं सचिन से कम
यह भी पढ़ें: IPL नीलामी के तुरंत बाद इस फ्रेंचाइजी टीम को किया गया बाहर, अब अगला सीजन नहीं खेलेगी आपकी पसंदीदा टीम