6,6,6,6,6.... RCB के बल्लेबाज में आई रिंकू सिंह की आत्मा, 1 ही ओवर में 5 छक्के ठोक काट दिया बवाल, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rcb-star-will-jacks-smashed-5-sixes-in-over-vitality-blast watch video

इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 लीग विटैलिटी ब्लास्ट में आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज विल जैक्स (Will Jacks) ने धमाकेदार पारी खेली। बीते दिन यानी 22 जून को खेले गए एक मुकाबले में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की तरह एक ही ओवर में बैक टू बैक पांच छक्के जड़ दिए। गेंदबाजों को रिमांड में लेते हुए विल जैक्स (Will Jacks) नस खूब रन लूटें। इस बीच उन्होंने 5 छक्के लगाकर बवाल काट दिया है। वहीं, अब उनके इस कारनामे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Will Jacks ने एक ही ओवर में पांच छक्के जड़ काटा बवाल

Will Jacks

आईपीएल 2023 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 3.2 करोड़ की रकम देकर विल जैक्स (Will Jacks) को टीम के साथ जोड़ा था। लेकिन लीग शुरू होने से पहले ही वह चोटिल हो गए, जिसके चलते उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा और माइकल ब्रेसवेल को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया। वहीं, अब विल जैक्स रिकवर कर चुके हैं और वाइटैलिटी ब्लास्ट में सरे के लिए बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच 22 जून को मिडलसेक्स के साथ हुई भिड़ंत में उन्होंने एक ही ओवर में पांच छक्के जड़ बवाल काट दिया।

Will Jacks ने खेली विस्फोटक पारी

टॉस जीतकर मिडलसेक्स ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए सरे को न्योता दिया। पारी का आगाज करते हुए विल जैक्स (Will Jacks) ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने 45 गेंदों पर 96 रन की तूफ़ानी पारी खेली। इस बीच सरे की पारी के 11वें ओवर में लेग स्पिनर ल्यूक हॉलमैन की गेंदों पर बैक टू बैक पांच छक्के जड़े। हालांकि, आखिरी गेंद फुलटॉस रही, जिसपर वह सिक्स लगाने से चूक गए। वहीं, उनके इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर फैंस को गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिंकू सिंह की पारी याद आ गई।

यहां देखें वीडियो -

Will Jacks की पारी भी नहीं दिला सकी जीत

Will Jacks

मैच की बात करें तो विल जैक्स (Will Jacks) और लॉरी एवन्स की अर्धशतकीय पारी के बूते सरे ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में मिडिलसेक्स ने 19.2 ओवर में ही 254 रन बना मुकाबला अपने नाम किया। इस दौरान स्टीफन एस्किनाज़ी ने 73 रन बनाए, जबकि मैक्स होल्डेन ने 68 रनों की नाबाद पारी खेली। सरे का कोई भी गेंदबाज इन बल्लेबाजों को रन बनाने से नहीं रोक सका। परिणामस्वरूप, टीम 7 विकेट से मुकाबला जीत गई।

यह भी पढ़ें: VIDEO: डेविड पेन के शॉट से बाल-बाल बची महिला फैन, T20 ब्लास्ट में हुई इस घटना को देख सहम जाएंगे आप

Rinku Singh Will Jacks Vitality Blast 2023