इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में बैंगलोर के इस स्टार ने मचाया कोहराम, अपनी टीम के लिए 243 रन ठोक मचाई तबाही

Published - 10 Jun 2023, 09:12 AM

rcb star will jacks smashed 243 runs in 8 innings in t20 blast league 2023

RCB : आईपीएल 2023 खत्म होने के बाद इंग्लैंड में इन दिनों विटैलिटी टी20 ब्लास्ट खेला जा रहा है. इंग्लैंड की इस टी20 लीग में हर रोज बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच टी20ब्लास्ट के इस सीजन में आईपीएल का एक खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहा है. यह आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी में शामिल है। इस खिलाड़ी का प्रदर्शन इतना शानदार था कि महज 8 पारियों में इस खिलाड़ी ने कुल 243 रन ठोक डाले. आइए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी।

RCB ने उन्हें 3.2 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ा

आपको बता दें कि हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के विल जैक्स हैं। विल जैक्स इस समय टी20 ब्लास्ट में खेल रहे हैं। मालूम हो कि विल जैक्स आईपीएल 2023 में नहीं खेल सके थे। मिनी नीलामी में उन्हें आरसीबी ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन सीजन शुरू होने से पहले ही विल जैक्स चोट के कारण हट गए। विल जैक्स आईपीएल में नहीं खेल पाने की कसर टी20 ब्लास्ट में पूरी कर रहे हैं।

विल जैक्स ने टी20 ब्लास्ट में धमाल मचा रहे

सरे के इस खिलाड़ी ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर धमाकेदार प्रदर्शन किया. विल जैक्स के प्रदर्शन का अंदाजा सरे के लिए उनके पिछले 8 प्रदर्शनों से लगाया जा सकता है। विल जैक्स ने 8 बल्लेबाजी करते हुए 243 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ नाबाद 83 रन था, जो हम्पायर टीम के खिलाफ आया था। 31 मई को सरे बनाम हम्पायर मैच एक शानदार प्रदर्शन था। नीचे देखें विल जैक्स फिगर फोटो।

आईपीएल 2023 में आरसीबी का प्रदर्शन

गौरतलब हो कि आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले ही विल जैक्स चोटिल हो गए थे। उनकी जगह आरसीबी ने माइकल ब्रेसवेल को अपने साथ जोड़ा था। हालांकि माइकल ब्रेसवेल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। आईपीएल 2023 में आरसीबी के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने 14 में से 8 मैच जीते थे। पूरे सीजन में टीम मिडिल ऑर्डर में परेशान नजर आई। हालांकि अगर जैक्स को चोट नहीं आई होती। तो आरसीबी उन्हें मिडिल में जरूर खिलाती ।अगर विल जैक्स खेलते तो आरसीबी के लिए ये सीजन बेहतर हो सकता था।

ये भी पढ़ें:61 चौके- 8 छक्के, 6 घंटे में बने 500 से ज्यादा रन, नामीबिया जैसी इंटरनेशनल टीम को धूल चटाकर, भारत की C टीम ने दर्ज की धमाकेदार जीत

Tagged:

RCB T20 Blast 2023 Will Jacks
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.